अतीक अहमद को सड़क के रास्ते लाया जाएगा प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची UP Police

उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को साबरमती जेल पहुंची है। माना जा रहा है कि पुलिस सड़क के रास्ते माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ला सकती है। अतीक 2019 से साबरमती जेल में बंद है।

Atiq Ahmed: उमेशपाल हत्याकांड की जांच कर रही यूपी पुलिस रविवार को गुजरात के साबरमती जेल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यहां जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा, जहां उससे उमेश पाल केस के सिलसिले में पूछताछ होगी। बता दें, इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं। अशरफ इन दिनों बरेली जेल में बंद है।

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक के साथ करीब 24 से 25 घंटे की यात्रा करेगी। उसे झांसी के रास्ते लाया जाएगा। दूसरी तरफ अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है।

उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई पूरीजानकारी के मुताबिक, उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में फैसला आना है। इसी सिलसिले में अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेश किया जाना है। दूसरी तरफ, उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में भी अतीक को गिरफ्तार किया जा सकता है। ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाने की चर्चा है।

End Of Feed