UP Covid Guideline: प्रयागराज में डिप्टी सीएम ने ली माघ मेले की समीक्षा बैठक, मेले में प्रवेश से पहले कोविड जांच जरुरी, ये है नई गाइडलाइन

UP Covid Guideline: माघ मेले में कोविड से बचाव को लेकर सर्तकता बरतने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों की बैठक ली व कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि, मेला इलाके में प्रवेश से पूर्व सभी का कोविड टेस्ट किया जाए। संतों का स्वास्थ्य परीक्षण उनके शिविरों में जाकर किया जाए। समूचे मेला इलाके को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। माघ मेले को लेकर सरकार की ओर से की गई सुविधाओं का लाभ श्रद्धालुओं को मिले इसके लिए अधिकारी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाएं।

प्रयागराज में कोविड गाइडलाइन को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम

मुख्य बातें
  • मेला क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व हर एक का होगा कोविड टेस्ट
  • साधु- संतो के शिविरों में जाकर किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
  • समूचा मेला क्षेत्र रहेगा प्लास्टिक मुक्त

UP Covid Guideline: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 की तबाही की आ रही डराने वाली खबरों के बीच संगम नगरी प्रयागराज में जहां एक ओर माघ मेले की तैयारियां हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड से बचाव के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। इसके लिए खास इंतजाम करने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
संबंधित खबरें
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने समेत यहां आने वाले लोगों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई सुविधाएं मिलें ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान सांसद केसरी देवी पटेल, फाफामऊ एमएलए गुरुप्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और निर्मला पासवान, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें

मेले में आने वालों की होगी कोविड जांच

संबंधित खबरें
End Of Feed