Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारतीय संस्कृति का भव्य प्रदर्शन, तमिलनाडु की जनता को योगी का आमंत्रण
Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने तमिलनाडु की जनता को आमंत्रण भिजवाया है। योगी ने तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री और आम लोगों को महाकुंभ में आने के लिए न्योता भेजा है।
फाइल फोटो।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में 'रोड शो' करके वहां की जनता को इस आध्यात्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘महाकुंभ-2025’ को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार देश भर में रोडशो का आयोजन कर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है।
चेन्नई में भव्य रोड शो
इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के चेन्नई में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। दोनों मंत्रियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और वहां की जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बयान के मुताबिक इस दौरान दोनों मंत्रियों ने संवाददाताओं को बताया कि महाकुंभ 2025 में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है।
महाकुंभ को लेकर कई तरह की तैयारी
उन्होंने बताया कि महाकुंभ को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान, तीन लाख पौधारोपण और पर्यटकों की सुविधा के लिए 101 ‘स्मार्ट पार्किंग’ स्थलों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं में 100 बेड का अस्पताल, छोटे अस्पताल स्थापित कर इसमें 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
मंत्रियों ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 44 स्थायी घाटों पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था और मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर 15.25 किलोमीटर लंबे रिवरफ्रंट का निर्माण किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए ‘एट्रिब्यूट’ आधारित कैमरे, ‘आरएफआईडी रिस्टबैंड’ और ‘जीपीएस ट्रैकिंग’ तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। मंत्रियों ने महाकुंभ को भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताते हुए इसे भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताया।
सभी राज्यों को भेजे जा रहे आमंत्रण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह आयोजन वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश सरकार महाकुंभ-2025 के लिए भारत के सभी राज्यों और पूरे विश्व को निमंत्रण भेज रही है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited