UP News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार और CBI से मांगा जवाब
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई और यूपी सरकार से जवाब मांगा है। हलांकि इसके लिए कोर्ट ने तीन हफ्ते का समय दिया है। वहीं, अगली सुनवाई 5 हफ्ते बाद होगी।
UP News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार और CBI से मांगा जवाब (फाइल फोटो)
Akanksha Dubey Suicide or Murder: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत की सीबीआई (CBI) जांच की मांग वाली याचिका पर आज (9 अक्टूबर) इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई हुई। यह सुनवाई जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में हुई। याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सीबीआई और यूपी सरकार (UP Government) से जवाब मांगा है। इसके लिए कोर्ट ने सीबीआई और यूपी सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का वक्त दिया है। हलांकि हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब 5 हफ्ते बाद होगी।
हत्या के पहले रेप की आशंका
बता दें यह याचिका अभिनेत्री आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से दाखिल की गई है। इस याचिका में हत्या के पहले रेप की आशंका जताई गई है। याचिका में कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है। हलांकि आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफ एस एल वाराणसी की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है। वहीं, याचिका में पुलिस की कार्यशैली को अविश्वसनीय बताया गया है।
आरोपियों को बचाने की हो रही कोशिश
याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने और आरोपियों को बचाने की भी कोशिश हो रही है, इसलिए याचिका के जरिए अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है।
ये था मामला
बता दें वाराणसी के सारनाथ इलाके के सौमेंद्र होटल में 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव संदिग्ध हालत में मिला था। इसके बाद उनकी मां मधु दुबे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, अधिवक्ता सौरभ तिवारी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के परिवार वालों की तरफ से कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited