Umesh Pal Murder:यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 आरोपियों का मिला रिमांड, टॉर्चर न करने की लगाई गुहार
Umesh Pal Murder case Update: उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड को मंजूर कर लिया गया है सीजेएम कोर्ट द्वारा 5 आरोपियों को 6 घंटे की रिमांड कस्टडी में भेजा गया है।
Umesh Pal Murder Accused: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार पांच आरोपियों की कस्टडी रिमांड कोर्ट से मंजूर हो गई है, बताया जा रहा है कि कोर्ट से पुलिस ने आरोपियों की 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मांगी थी आरोपियों के वकील ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताया वहीं इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों की छह घंटे की रिमांड मंजूर की है। संबंधित खबरें
वहीं आरोपियों के वकील की ओर से मांग की गई है कि कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपियों को टॉर्चर न किया जाए गौर हो कि बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में की जांच में पुलिस पूरी तत्परता से जुटी हुई है।संबंधित खबरें
थर्ड डिग्री टॉर्चर न इस्तेमाल करने का निर्देश संबंधित खबरें
सीजेएम कोर्ट ने पुलिस द्वारा दी गई रिमांड अर्जी स्वीकार कर ली, गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले जाएगी, वहीं थर्ड डिग्री टॉर्चर न इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।संबंधित खबरें
वकील भी रहेगा मौजूद संबंधित खबरें
रिमांड पर लेने से पहले पुलिस सभी आरोपियों का मेडिकल कराएगी, फिर अपने साथ ले जाएगी रिमांड के दौरान होने वाली पूछताछ में एक वकील भी मौजूद रहेगा वहीं कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों के साथ टॉर्चर या थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाए।संबंधित खबरें
कोर्ट में पुलिस दोबारा पांचों आरोपियों को पेश करेगीसंबंधित खबरें
रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब पांचों आरोपियों नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान से करेगी पूछताछ। रिमांड में लेने से पहले इनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, कोर्ट ने कहा कि आरोपियों पुलिस आरोपियों पर टॉर्चर या थर्ड डिग्री की इस्तेमाल नहीं करेगा वहीं रिमांड की अवधि पूरी हो जाने के बाद कोर्ट में पुलिस दोबारा पांचों आरोपियों को पेश करेगी।संबंधित खबरें
माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तारसंबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश पुलिस की STF ने प्रयागराज की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) ने डॉ. अखलाक अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की।उन्होंने कहा कि पूरी छानबीन के बाद शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया।संबंधित खबरें
अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थेसंबंधित खबरें
सूत्रों के अनुसार, इसी साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अखलाक पर न सिर्फ शूटरों को पनाह देने, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited