Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले के लिए रेलवे ने बनाया खास प्लान, पहली बार शुरू हो रही है स्पेशल मेमू ट्रेन

Kumbh Mela: क्या आप जानते हैं कि अगले साल आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेल ने क्या कुछ खास तैयारियां की है? उत्तर प्रदेश के धर्मस्थलों को संगम से जोड़ने का प्लान हो रहा है। ऐसे में कुंभ मेले में प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी सर्किट के लिए विशेष मेमू ट्रेन चलाई जाएंगी।

महाकुंभ के लिए रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान।

Special Train for Maha Kumbh: प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ के रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में रामलला और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहली बार ‘फास्ट रिंग मेमू’ सेवा शुरू करने की तैयारी की है।

प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या को कनेक्ट करेगी ये ट्रेन

मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने यहां बताया कि यह ‘फास्ट रिंग मेमू’ सेवा प्रयागराज से अयोध्या और वाराणसी होकर प्रयागराज आएगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या होते हुए प्रयागराज आएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों को छोड़कर यह सेवा सभी दिन उपलब्ध रहेगी और प्रतिदिन प्रयागराज से दो मेमू सेवा (एक वाराणसी और दूसरी अयोध्या की तरफ) का संचालन होगा।

कुंभ मेले में पहली बार शुरू होने जा रही है ये सेवा

प्रयागराज मंडल पहली बार कुंभ मेले में यह सेवा शुरू करने जा रहा है। बडोनी ने बताया कि कुंभ मेले में व्यस्ततम दिनों में 825 ट्रेनें चलाने की तैयारी है जबकि पिछले कुंभ मेले (2019) में व्यस्ततम दिनों में 694 ट्रेनें चलाई गई थीं। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें कम दूरी (200 किलोमीटर तक की) की यात्रा के लिए होंगी। वहीं लंबी दूरी के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 400 ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी गई है। इस प्रकार से मेले के दौरान कुल 1225 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed