Valentine Week 2023: प्रयागराज में ये है शॉपिंग के खास बाजार, पार्टनर संग लें शॉपिंग का मजा, मिलेगा सब कुछ

Valentine Week 2023: धार्मिक और पौराणिक महत्व के अलावा भी संगम नगरी की कई खासियतें हैं। जिनमें से एक है यहां के मशहूर बाजार। इस बाजार में आपको ढेर सारे जरूरत के लगभग सभी सामान आसानी से मिल जाएंगे। चौक बाजार संगम नगरी के सबसे बड़े और सबसे पुराने व्यापारिक बाजारों में से एक है। चौक के घंटाघर में प्रयागराज की ऐतिहासिक घड़ी भी है।

प्रयागराज में शॉपिंग के है खास बाजार, पार्टनर संग लें शॉपिंग का मजा (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चौक बाजार संगम नगरी का पुराना व्यापारिक बाजार है
  • सिविल लाइंस संगम नगरी एक चर्चित बाजार है
  • बेस्ट शाॅपिंग प्लेस है एमजी मार्ग

Valentine Week 2023: यूपी में प्रयागराज घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। धार्मिक महत्व के साथ ही यहां पर कई ऐतिहासिक इमारतें भी हैं, जो आज भी इतिहास के कई रहस्यों को अपने अंदर संजोए हुए है। यहां पर त्रिवेणी संगम के अलावा 12 साल में एक बार कुंभ मेला भी लगता है। धार्मिक और पौराणिक महत्व के अलावा भी संगम नगरी की कई खासियतें हैं। जिनमें से एक है यहां के मशहूर बाजार।

धार्मिक और पौराणिक महत्व के अलावा भी संगम नगरी की कई खासियतें हैं। जिनमें से एक है यहां के मशहूर बाजार। इस बाजार में वैलेंटाइन वीक में ढेर सारे और जरूरत के लगभग सभी सामान आपको आसानी से मिल जाएंगे।

ये है संगम नगरी का मशहूर चौकचौक बाजार संगम नगरी के सबसे बड़े और सबसे पुराने व्यापारिक बाजारों में से एक है। चौक के घंटाघर में प्रयागराज की ऐतिहासिक घड़ी भी है। खरीदारी के मामले में यहां एथनिक वियर, हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोर आइटम आपको यहां पर किफायती दरों पर मिल जाएंगे। आप यहां अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी ले सकते हैं। संगम नगरी की मशहूर चाट, कुल्फी फालूदा, दही जलेबी और कुल्फी जैसे लजीज व्यंजन चखने का मौका भी मिलेगा।

End Of Feed