Valentine Week 2023: संगम नगरी में बिखरा है हर जगह स्वाद का खजाना, अपने पार्टनर को ले जाएं यहां, मिलेगा खास स्वाद

Valentine Week 2023: संगम नगरी में देश की 3 प्रमुख नदियों के मिलने का मनोहारी दृश्य भी दिखेगा। मगर इसके अलावा यहां की पहचान एक खास स्वाद वाले व्यंजनों की भी है। संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। कहा जाता है कि प्रयागराज में जीवन का मुख्य आधार है स्ट्रीट फूड।

संगम नगरी में बिखरा है हर जगह स्वाद का खजाना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज में जीवन का मुख्य आधार है स्ट्रीट फूड
  • इसे मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व जायके की धरती भी कहा जाता है
  • चौक इलाके के गुलाब जामुन बहुत प्रसिद्ध हैं


Valentine Week 2023: आस्था के समागम की पौराणिक नगरी प्रयागराज। वैसे तो देश में इसकी पहचान धार्मिक पर्यटन वाले प्रमुख शहर के तौर पर है। यहां पर आपको आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा के निशान देखने को मिलेंगे। संगम नगरी में देश की 3 प्रमुख नदियों के मिलने का मनोहारी दृश्य भी दिखेगा। मगर इसके अलावा यहां की पहचान एक खास स्वाद वाले व्यंजनों की भी है।

संबंधित खबरें

इसे मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व गंगा-जमुनी जायके की धरती भी कहा जाता है। बता दें कि संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। कहा जाता है कि प्रयागराज में जीवन का मुख्य आधार है स्ट्रीट फूड। इस बार वैलेंटाइन वीक के दौरान अगर आप अपने पार्टनर के संग यहां के स्वाद का खजाना चखना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं प्रयागराज में पारंपरिक व्यंजनों सहित स्ट्रीट फूड के लिए फेमस कई जगह।

संबंधित खबरें

हींग की महक वाली चटपटी दाल मोठसंगम नगरी के सिविल लाइंस में बनती है मटर व सफेद आलू के लजीज जायके वाली टिक्की, जिसे सौंठ की चटनी के साथ परोसते हैं। वहीं इसी इलाके में आपको हींग और घी के स्वाद वाली दालमोठ जिसे महीन सेव और मूंगफली के साथ कुरकुरे तीखे मसालों के मिश्रण के साथ परोसा जाता है। इसके खाने के बाद आपको एक लजीज चाट का अहसास होगा। वहीं चौक इलाके में बनने वाले गुलाब जामुन बहुत प्रसिद्ध हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed