Varanasi Bus Fare Increased: वाराणसी में महंगा हुआ बसों का सफर, 5 रुपए तक बढ़ा किराया

Varanasi Bus Travel Expensive: नए साल में आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बस का किराया बढ़ा दिया गया है। सामान्य और एसी बसों का किराया बढ़ाया गया है। शहर में करीब 20 हजार बस यात्री हैं। इनमें 10 हजार से अधिक यात्री सामान्य बसों में सफर करते हैं। परिवहन निगम ने किराए में इजाफा किया है।

वाराणसी परिवहन निगम की बस, जिसका बढ़ा है किराया।

मुख्य बातें
  • सामान्य बसों का किराया एक रुपया बढ़ाया गया
  • प्रतिदिन 11 हजार लोग करते हैं सामान्य बसों में सफर
  • एसी ई-बसों में 7 हजार लोग करते हैं सफर

Varanasi Bus Travel : वाराणसी शहर में सभी तरह की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। सामान्य और एसी ई-बसों के किराए में बढ़ोतरी हुई है। परिवहन निगम ने एसी ई-बसों का किराया 2 रुपए से 5 रुपए तक बढ़ाया है। जबकि सामान्य बसों का किराया एक रुपया बढ़ाया गया है। शहर में करीब 18 हजार लोग बस से सफर करते हैं। इनमें से सात हजार लोग ई-बसों में सफर करते हैं। वहीं, 11 हजार लोग सामान्य बसों में यात्रा करते हैं। किराए में बढ़ोतरी को लेकर परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है।

संबंधित खबरें

शहर में ई-बसें 50 और डीजल बसें 103 हैं। परिवहन निगम ने ई-बसों के लिए नए रूट भी निर्धारित किए हैं। जिन रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है, उस पर बसों का अप-डाउन बढ़ा दिया गया है। बता दें लंका, मंडुवाडीह, कैंट, गोदौलिया में अधिक यात्री हैं। अब इन क्षेत्रों में हर 30 मिनट पर ई-बस मिल जाएंगी । एयरपोर्ट पर जब फ्लाइट लैंड करेगी, तब बसों को परिचालित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

नया किराया हो गया है लागूपरिवहन निगम के मुताबिक नए साल पर निर्धारित किया गया बस किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। एसी ई-बसों में 3 किलोमीटर तक सफर करने पर अब 10 रुपए की जगह 12 रुपए, 3-6 किमी में 15 की जगह 17 रुपए, 6-10 किमी में 20 की जगह 22 रुपए, 10-14 किमी में 27 रुपए, 14-19 किमी में 33 रुपए, 19-24 में 38 रुपए, 24-30 किमी में 43 रुपए, 30-36 रुपए में 48 रुपए, 36-42 किमी में 54 रुपए, 42-48 किमी में 59 रुपए, 48-54 किमी में 64 रुपए, 54-60 किमी में 59 रुपए, 60-66 किमी में 75 रुपए और 66-72 किमी में 80 रुपए किराए का भुगतान करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed