महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें.. आज से प्रयागराज में 'नो व्हीकल जोन', महाशिवरात्रि पर इन घाटों पर लगाएं डुबकी
Mahakumbh Mahashivratri Amrit Snan:महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज शाम 4 बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं कमिश्नरेट प्रयागराज को शाम छह बजे से “नो-व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। महाशिवरात्रि और महाकुंभ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

महाकुंभ मेला 2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान है। इसके साथ ही महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूब उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आज शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वहीं कमिश्नरेट प्रयागराज में आज शाम छह बजे से वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पालन करते हुए सुचारू यातायात एवं श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग करें।
श्रद्धालु इन घाटों पर करें स्नान
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रशासन ने प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का निर्धारण किया है। इसके अंतर्गत झूसी से आने वाले श्रद्धालु दक्षिणी झूसी के श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे। वहीं, उत्तरी झूसी के श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट का उपयोग करेंगे। बयान के मुताबिक, परेड क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे। मेला प्रशासन के अनुसार, अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे।
ये भी पढ़ें - पटना से पूर्णिया का सफर होगा सुहाना, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से 3 घंटे में पूरी होगी यात्रा, इन 7 जिलों को मिलेगा फायदा
इन वाहनों पर नहीं होगी रोक
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने प्रवेश मार्ग के निकटतम घाट पर स्नान करें ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। हालांकि, मेला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यातायात प्रतिबंधों के बावजूद, दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति, एंबुलेंस और सरकारी सेवाओं (पुलिस, डॉक्टर, प्रशासन) से जुड़े वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी। इन आवश्यक सेवाओं के निर्बाध संचालन की व्यवस्था की गई है। पांटून पुलों का संचालन भीड़ के अनुसार होगा। भीड़ नियंत्रण के लिए सभी पांटून पुलों का संचालन श्रद्धालुओं की संख्या और दबाव के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण

दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited