सावधान! गंगा-यमुना के सैलाब का शिकार हो सकता है प्रयागराज, NDRF-SDRF को भेजी गई रिपोर्ट
प्रयागराज क्षेत्र में बह रहीं गंगा-यमुना में तेजी के सात जलस्तर बढ़ रहा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 18 बाढ़ राहत शिविर बनाने, 98 बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय करने, 200 नावें व 22 स्टीमर लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
गंगा यमुना में बाढ़
Flood in Prayagarj: पहाड़ों में भारी बारिश से मैदानी इलाकों में बह रहीं नदियां अपने साथ भारी मात्रा में पानी लेकर बह रही हैं। खासकर, गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थित है। कछार यानी तराई क्षेत्रों में गंगा का पानी घुसने लगा है। गंगा खतरे के निशान से सात मीटर और यमुना 9 मीटर नीचे बह रही है, लेकिन बीते 24 घंटे में गंगा-यमुना का बढ़ता जलस्तर डरा रहा है। इसी गति से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही खतरे के निशान के आस-पास पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कछारी इलाके में बुरा प्रभाव पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से शनिवार तक 1.33 मीटर गंगा का पानी और 95 सेमी. यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है।
छात्रों पर मंडराया बाढ़ का संकट
प्रयागराज में तटीय इलाके में निर्मित घरों में किराये के कमरों में छात्र रहकर तैयारी करते हैं। पानी बढ़ने से छोटा बघाड़ा, सलोरी, गोविंदपुर, शिवकुटी, मेंहदौरी, शंकरढाल, बेली कछार, दारागंज आदि इलाकों में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के सामने संकट मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें - Rajathan Weather: 15 जुलाई से फिर एक्टिव होगा मॉनसून, आज 22 जिलों में बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट
इतने गांव प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा-यमुना में बाढ़ के प्राथमिक क्षेत्र में 105 गांव व 30 मोहल्ले और शहर में लगभग तीन हजार घरों और कछारी इलाके कि लगभग 18 हजार बीघे फसल को को बाढ़ग्रस्त श्रेणी में रखा गया है। इसमें जिले के लगभग 42 संपर्क मार्ग चिह्नित किए गए हैं जो डूब सकते हैं।
ये व्यवस्था की गई
फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत सेना को बढ़ते जल स्तर की रिपोर्ट भेजी गई है। उधर, जल पुलिस व पीएसी की बाढ़ राहत कंपनी को अलर्ट कर दिया गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 18 बाढ़ राहत शिविर बनाने, 98 बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय करने, 200 नावें व 22 स्टीमर लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इन गांवों में अलर्ट
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के हवाले से यमुना के किनारे सदियापुर, ककरहा घाट, बक्शी मोढ़ा, करैलाबाग, हड्डी गोदाम, करेली, गौशनगर, आजाद नगर, इस्लाम नगर आदि मोहल्लों में ससुर खदेरी नदी के माध्यम से बाढ़ के पानी के पहुंचने की आशंका है, जबकि गंगा के पानी के नेवादा, राजापुर, गंगा नगर, द्रौपदी घाट, बेली, म्योराबाद, मेंहदौरी, शंकरघाट, सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर, बड़ा बघाड़ा, शिवकुटी, चिल्ला, सादियाबाद, दारागंज में घुसने का अलर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited