Prayagraj News: ट्रेन से गिरकर कोच और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए एक महिला का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह कोच और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई।

ट्रेन से गिरी महिला की आरपीएफ जवान ने बचाई जान

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। यहां ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला का पैर फिसल गया और वह कोच और प्लैटफार्म के बीच फंस गई। वहां मौजूद जवान में तुरंत भाग कर महिला को खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस पूरी घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महिला को गिरते हुए और आरपीएफ जवान को उनकी जान बचाते हुए साफ देखा जा सकता है।

प्लेटफॉर्म को कोट के बीच फंसी महिला

ये हादसा प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देर रात में हुआ था। प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने लगी तभी पीछे रह गए कई पैसेंजर भाग कर उसमें चढ़ने लगे। इसी बीच एक महिला भी धीमी गति से चल रही इस ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। तभी, उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। महिला फिसल कर कोच व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। इस घटना को देख पूरे प्लैटफॉर्म पर खलबली मच गई थी। उस दौरान वहां एक आरपीएफ का जवान मौजुद था। महिला को फिसलकर कोच और प्लेटफॉर्म के बीच फंसते देख श्यामधर मौर्य नाम के आरपीएफ जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए दौड़ लगाई और उसे खींचकर बाहर निकाला।

हादसे में का शिकार हुई महिला की पहचान कर ली गई है। महिला का नाम रंजू कुमारी बताया जा रहा है और ये अशोक नगर दुर्गा पूजा पार्क की निवासी है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। इस घटना के दौरान तुरंत एक्शन लेकर महिला की जान बचाने वाले जवान श्यामधर मौर्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।

End Of Feed