हर हाथ में होगा महाकुम्भ का मानचित्र, देख पाएंगे सभी आयोजन; योगी सरकार ने गूगल संग किया करार

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ 2025 को डिजिटल स्वरूप प्रदान करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रयागराज परेड मैदान में गूगल ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया। बता दें कि संगम नगरी का डिजिटल मानचित्र हम देख पाएंगे, हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन पर हर गतिविधि और आयोजन देख सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार: https://x.com/myogiadityanath)

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ 2025 को डिजिटल स्वरूप प्रदान करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की उपस्थिति में प्रयागराज परेड मैदान में गूगल ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया।

महाकुम्भ के लिए भी होगी नेविगेशन सुविधा

गूगल की ओर से कंपनी के पॉलिसी प्रमुख सिद्धार्थ सिंह और प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत गूगल 4000 हेक्टेयर में बसने जा रहे महाकुम्भ मेले के लिए 'नेविगेशन' सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी के इतिहास में पहली बार किसी अस्थायी नगर के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

End Of Feed