यूपी में पटरी से मुर्गा बांधकर रील बनाना पड़ा महंगा, युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

यूपी के प्रयागराज में एक युवक को पटरी पर रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, वह पटरी से मुर्गा बांधकर, गैस सिलेंडर रखकर रील बना रहा था। इसके बारे में पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे की पटरी पर मुर्गा बांधने, साइकिल खड़ी करने और ट्रैक पर पत्थर एवं गैस सिलेंडर रखने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि गुरुवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया जिसमें गुलजार शेख नाम का युवक रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर वीडियो बनाता और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था।

युवक को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस युवक के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 223/24 धारा के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा इस युवक को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया है और इस युवक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पटरी पर बना रहा था रील

बता दें कि युवक एक वीडियो में रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखते, पत्थर रखते, गैस सिलेंडर रखते, कपड़े धोने का साबुन रखते और मुर्गा बांधते हुए दिख रहा है और पटरी पर वंदे भारत ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है।

End Of Feed