Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला को उड़ाने की धमकी वाले युवक को बिहार से किया गिरफ्तार

Maha Kumbh Mela News: गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में मामला दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी।

धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज

Maha Kumbh Mela News: बिहार के पूर्णिया जिले से यूपी पुलिस ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम आयुष कुमार जायसवाल है। जिसने सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से यह धमकी दी थी। यूपी पुलिस ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर पुलिस के सहयोग से आयुष कुमार जायसवाल को भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दी गयी।

End Of Feed