प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों के लिए बुरी खबर, पद यात्रा दर्शन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए वजह
Premanand Ji Maharaj Darshan: प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज। (फाइल फोटो)
Premanand Ji Maharaj Darshan: उत्तर प्रदेश के श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं और उनके सत्संग में भाग लेते हैं। प्रेमानंद जी महाराज रात्रि 2:30 बजे परिक्रमा के लिए जब पद यात्रा करते हैं उस समय भी उनके भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन अब प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी के भक्तों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, महाराज जी के रात्रि दर्शन को अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये जानकारी श्री राधा केलीकुंज के हवाले से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि, ये फैसला पद यात्रा के समय बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है।
आश्रम की सूचना से मिली जानकारी
संबंधित खबरें
प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में लिखा है कि, 'पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 02:30 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है।' ये जानकारी पाते ही सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद जी महाराज कई भक्त निराश हो गए।
परिक्रमा के लिए निकलते हैं महाराज
गौरतलब है कि, स्वामी प्रेमानंद जी महाराज रोजना रात्रि लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच पदयात्रा करते हुए आश्रम जाते हैं। दरअसल वे यमुना जी में स्नान के बाद परिक्रमा करते हैं और इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की तादात में महाराज जी के श्रद्धालु उनके दर्शन की अभिलाषा में खड़े रहते हैं। जैसे ही प्रेमानंद जी वहां से निकलते हैं जो देश-विदेश से आए लोग उनके दर्शन पाते हैं। हालांकि इस दौरान कोई रास्ते में पुष्प बिछाकर तो कोई रंगोली बनाकर उनके दर्शन करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited