प्रेमानंद जी महाराज के भक्‍तों के लिए बुरी खबर, पद यात्रा दर्शन अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित, जानिए वजह

Premanand Ji Maharaj Darshan: प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं।

​Premanand Ji Maharaj Darshan Advisory, Premanand Maharaj Ashram Address, Premanand Ji Maharaj Darshan Live, Premanand Maharaj Ashram Vrindavan, Premanand Ji Maharaj Live Satsang, How to get darshan of Premanand Maharaj

प्रेमानंद जी महाराज। (फाइल फोटो)

Premanand Ji Maharaj Darshan: उत्‍तर प्रदेश के श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं और उनके सत्‍संग में भाग लेते हैं। प्रेमानंद जी महाराज रात्रि 2:30 बजे परिक्रमा के लिए जब पद यात्रा करते हैं उस समय भी उनके भक्‍तों का तांता लगा रहता है। लेकिन अब प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी के भक्‍तों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, महाराज जी के रात्रि दर्शन को अनिश्‍चितकाल काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। ये जानकारी श्री राधा केलीकुंज के हवाले से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि, ये फैसला पद यात्रा के समय बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

आश्रम की सूचना से मिली जानकारी

प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में लिखा है कि, 'पूज्‍य महाराज जी के स्‍वास्‍थ्‍य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्‍य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 02:30 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है।' ये जानकारी पाते ही सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद जी महाराज कई भक्‍त निराश हो गए।

यह भी पढ़ें: वृंदावन में कैसे पहुंचें प्रेमानंद महाराज के आश्रम, किस तरह आसानी से होंगे दर्शन, ये रहा पूरा प्रोसेस

परिक्रमा के लिए निकलते हैं महाराज

गौरतलब है कि, स्वामी प्रेमानंद जी महाराज रोजना रात्रि लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच पदयात्रा करते हुए आश्रम जाते हैं। दरअसल वे यमुना जी में स्‍नान के बाद परिक्रमा करते हैं और इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की तादात में महाराज जी के श्रद्धालु उनके दर्शन की अभिलाषा में खड़े रहते हैं। जैसे ही प्रेमानंद जी वहां से निकलते हैं जो देश-विदेश से आए लोग उनके दर्शन पाते हैं। हालांकि इस दौरान कोई रास्‍ते में पुष्प बिछाकर तो कोई रंगोली बनाकर उनके दर्शन करता है।

देखें ये VIDEO: प्रेमानंद महाराज के सामने रामायण सीरियल के जामवंत ने किया अभिनय, देखकर आनंदित हो जाएगा मन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited