प्रेमानंद जी महाराज के भक्‍तों के लिए बुरी खबर, पद यात्रा दर्शन अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित, जानिए वजह

Premanand Ji Maharaj Darshan: प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं।


प्रेमानंद जी महाराज। (फाइल फोटो)

Premanand Ji Maharaj Darshan: उत्‍तर प्रदेश के श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं और उनके सत्‍संग में भाग लेते हैं। प्रेमानंद जी महाराज रात्रि 2:30 बजे परिक्रमा के लिए जब पद यात्रा करते हैं उस समय भी उनके भक्‍तों का तांता लगा रहता है। लेकिन अब प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी के भक्‍तों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, महाराज जी के रात्रि दर्शन को अनिश्‍चितकाल काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। ये जानकारी श्री राधा केलीकुंज के हवाले से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि, ये फैसला पद यात्रा के समय बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

आश्रम की सूचना से मिली जानकारी

प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज की मानें तो रात ढाई बजे श्रद्धालुओं की काफी एकत्रित हो जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु घंटों महाराज जी के दर्शन हेतु कतारबद्ध रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में लिखा है कि, 'पूज्‍य महाराज जी के स्‍वास्‍थ्‍य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्‍य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 02:30 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है।' ये जानकारी पाते ही सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद जी महाराज कई भक्‍त निराश हो गए।

End Of Feed