होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हाथरस हादसे के बाद प्रेमानंद महाराज का बड़ा फैसला, रात की पदयात्रा अनिश्चित काल तक के लिए की बंद

हाथरस भगदड़ की घटना के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी रात की पदयात्रा अनिश्चित काल तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे, इसके लिए ईश्वर से प्राथर्ना है। बता दें कि वह रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज तक जाते थे, जिस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन करते थे।

premanand ji mahrajpremanand ji mahrajpremanand ji mahraj

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे प्रेमानंद महाराज।
  • पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचते थे भक्त।
  • हाथरस हादसे के बाद लिया गया बड़ा फैसला।

Premanand Maharaj: हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसला लिया है। प्रेमानंद महाराज ने हाथरस हादसे को देखते हुए मथुरा में अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके बारे में प्रेमानंद महाराज की ओर से लेटर जारी कर अपने भक्तों को सूचना दी है।

प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा की बंद

भक्तों के लिए जारी लेटर में कहा गया कि हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन संवेदना परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है।

लेटर जारी कर दी गई सूचना।

श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे प्रेमानंद महाराज

बताया गया कि इस घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं।

End Of Feed