Gorakhpur News: गोरखपुर-बस्ती मंडल में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर, 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की हुई जियो टैगिंग

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती मंडल में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। स्मार्ट मीटर के बाद उनकी जियो टैगिंग भी की जा रही है। अभी तक 30 हजार उपभोक्ताओं के मीटरों की जियो टैगिंग कर ली गई है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर और बस्ती जिले में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जीनस कंपनी को दिया गया है। ये कंपनी सभी उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर जियो टैगिंग भी करेगी। बता दें कि दोनों मंडलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली का प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं। जिस प्रकार मोबाइल का रिचार्ज किया जा सकता है, ठीक उसी तरह से अब बिजली का प्रीपेड रिचार्ज भी किया जा सकेगा।

गोरखपुर-बस्ती में लगेंगे 34 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में 34 लाख बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा गोरखपुर-बस्ती मंडल में 27 लाख मीटर लगाने को लेकर स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि 27 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाने का कार्य पूरा करने के बाद अन्य बचे उपभोक्ताओं के परिसर में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा।

End Of Feed