Meghalaya News: गरीब-बेसहारों के लिए बनेंगे 1.40 लाख आवास, इस योजना से पूरा होगा सिर पर छत का सपना

Meghalaya News: मेघालय सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों के लिए 1.40 लाख आवास बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेघालय सरकार दे रही है बेघरों को घर

Meghalaya News: मेघालय सरकार ने राज्य के बेघर लोगों के लिए छत देने की तैयारी कर ली है। अब, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मेघालय सरकार द्वारा 1.40 लाख लोगों को घर बनाकर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सरकार चालू वित्त वर्ष में लाखों लोगों को किफायती घर बनाकर देने का लक्ष्य तय किया हुआ है। इस लक्ष्य के अनुसार ही सरकार काम करेगी और बेघर लोगों के छत पाने के सपने को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत भारत में रहने वाले लाखों लोगों का अपना घर खरीदने का सपना पूरा हुआ है। उसी को ध्यान में रखते हुए मेघालय सरकार भी इस योजना के तहत 1.40 लाख लोगों को घर देगी।

संबंधित खबरें

तीन गुना ज्यादा घर बनाने का है लक्ष्य

संबंधित खबरें

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने पिछले साल में भी इस योजना के तहत घर बनाए थे। इस साल पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री संगमा ने बात करते हुए आगे बताया कि पिछले चार सालों में सरकार का लक्ष्य 40 से 50 हजार आवास का था, लेकिन इस साल का लक्ष्य 1.40 लाख घरों का है।

संबंधित खबरें
End Of Feed