Surat News: गुजरात का हीरा क्षेत्र चमका, PM मोदी ने किया सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन; कारोबार के दो लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद
Surat News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को विशाल ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन करने के बाद इसे नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया।
वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत से बढ़ रहा हीरा उद्योग
1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
संबंधित खबरें
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, नए ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर के साथ राज्य के हीरा क्षेत्र का योगदान और बढ़ने वाला है क्योंकि कारोबार के सालाना दो लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उद्योग अन्य 1.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने और रत्न तथा आभूषण के लिए केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में मदद योगदान देने को तैयार है।
विशेषज्ञों ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से रत्न तथा आभूषण क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। निर्यात में भारत का वैश्विक योगदान 3.50 प्रतिशत है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था में चमक लाएगा और केंद्र सरकार इसे दोहरे अंकों में बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी। ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 को राज्य की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर का उद्घाटन करते हुए करीब आठ लाख नौकरियों का सृजन करने के लिए इस क्षेत्र की सराहना की और कहा था कि नए परिसर से अब और 1.5 लाख नौकरियों का सृजन होगा। ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का निर्माण 3400 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है।
आभूषण निर्यात में भारत का वैश्विक योगदान 3.50 प्रतिशत
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ सूरत का हीरा उद्योग आठ लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और नए बोर्स से 1.5 लाख और नौकरियों का सृजन होगा। मैं हीरा व्यापार व्यवसाय से जुड़े अपने सभी दोस्तों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात काम किया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा था आयात व निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क मंजूरी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा से लैस यह बोर्स हीरा उद्योग को और ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा था कि रत्न व आभूषण निर्यात में भारत का वैश्विक योगदान 3.50 प्रतिशत है, जिसे केंद्र सरकार ने दोहरे अंक तक ले जाने का लक्ष्य रखा है और बोर्स तथा सूरत के उद्यमी इसे हासिल करने में मदद करेंगे। ‘सूरत डायमंड बोर्स’ (एसडीबी) ‘डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी’ का हिस्सा है।
देश की अर्थव्यवस्था को होगा फायदा
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना की नींव रखी थी। एक विज्ञप्ति के अनुसार, एसडीबी अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन है जिसमें करीब 4500 हीरा व्यापार कार्यालय हैं। यह विशाल इमारत ड्रीम सिटी के भीतर 35.54 एकड़ जमीन पर बनी है जिसमें 300 वर्ग फुट से लेकर एक लाख वर्ग फुट तक के कार्यालयों के साथ 15 मंजिल वाले नौ टावर हैं।
सूरत के हीरा उद्योग की वैश्विक प्रमुखता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह बोर्स कच्चे तथा पॉलिश किए गए हीरे के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सूरत का हीरा उद्योग निर्बाध रूप से विकसित होता रहे।
सूरत डायमंड बोर्स के अध्यक्ष वल्लभ पटेल ने कहा कि नए विश्व स्तरीय बिजनेस हब से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि अनुमान लगाया गया है। इस पहल से सालाना दो लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है और इसका फायदा हम सभी को होगा।’’ वहीं हीरा विनिर्माण इकाई के एक कर्मचारी सौरभ गोस्वामी ने उद्योग की वृद्धि से उनके वेतन में हुई बढ़ोतरी पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत से हीरा उद्योग लगातार बढ़ रहा है। काम अच्छा होने की वजह से हमारा वेतन भी बढ़ा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सपा के गढ़ सीसामऊ से भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे, पढ़ें ताजा अपडेट
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: भाजपा को मिलेगी सहानुभूति या कांग्रेस झटक लेगी केदारनाथ सीट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited