Surat News: गुजरात का हीरा क्षेत्र चमका, PM मोदी ने किया सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन; कारोबार के दो लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

Surat News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को विशाल ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन करने के बाद इसे नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया।

वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत से बढ़ रहा हीरा उद्योग

Surat News: गुजरात के सूरत में दुनिया के 10 कच्चे हीरों में से आठ का करीब आठ लाख कर्मचारियों द्वारा प्रसंस्करण किया जाता है। राज्य की अर्थव्यवस्था में हीरा उद्योग का बहुत बड़ा योगदान है। अब वाइब्रेंट गुजरात समिट और नए विशाल ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर से इसके और बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को यहां विशाल ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर का उद्घाटन करने के बाद इसे नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया था।
संबंधित खबरें

1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबरें
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, नए ‘सूरत डायमंड बोर्स’ परिसर के साथ राज्य के हीरा क्षेत्र का योगदान और बढ़ने वाला है क्योंकि कारोबार के सालाना दो लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उद्योग अन्य 1.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने और रत्न तथा आभूषण के लिए केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में मदद योगदान देने को तैयार है।
संबंधित खबरें
End Of Feed