Vadodara News: लंच ब्रेक में धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार, हादसे में 6 बच्चे जख्मी; देखें Video

Vadodara News: वडोदरा के एक निजी विद्यालय में लंच ब्रेक के दौरान जोरदार धमाके के साथ क्लास रूम की दीवार गिर गई। दीवार के साथ 6 बच्चे भी नीचे गिर गए, जिन्हें काफी चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vadodara News.

लंच ब्रेक में धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार

मुख्य बातें
  • जोरदार धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार
  • घटना में 6 बच्चे घायल
  • पुलिस ने लिया परिजनों और स्कूल प्रबंधन का बयान
Vadodara News: गुजरात के वडोदरा में दीवार गिरने की एक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान क्लास रूम की एक साइड की पूरी दीवार अचानक ढह गई। इस दौरान कुछ बच्चे भी उस दीवार के साथ नीचे गिर गए। इस घटना में 6 बच्चों के नीचे गिरने की खबर सामने आई है। सभी जख्मी बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है। लंच ब्रेक में दोस्तों के साथ बैठकर खाना खा रहे इन बच्चों में इस घटना के बाद से डर बैठ गया है।

क्लासरूम की गिरी दीवार

ये घटना वडोदरा के वाघोडिया रोड पर गुरुकुल चौराहे के पास स्थित श्री नारायण विद्यालय की है। क्लासरूम की एक साइड की पूरी दीवार गिरने की घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार बच्चे शांति के लंच कर रहे हैं, लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में दीवार गिरने से बच्चे बुरी तरह से कांप जाते हैं और बाहर निकलने के लिए भागने लगते हैं।
बता दें कि स्कूल के पहली मंजिल पर स्थित क्लासरूम की दीवार गिरी है, इसमें दीवार के किनारे और उसके साथ सटकर बैठे 6 बच्चे नीचे गिरे हैं, जिन्हें काफी चोट आई है। दीवार गिरने पर स्कूल परिसर में जोरदार धमाका हुआ और मिट्टी का गुबार उठा। धमाके की आवाज सुनकर क्लास में शिक्षक भागकर पहुंचे और बच्चों को वहां से बाहर निकाला गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्कूल में दीवार गिरने की ये घटना तब हुई जब वड़ोदरा के प्रभारी और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी शहर में वार्ड -2 के कॉरपोरेटर के फंक्शन में पहुंचे थे। दीवार गिरने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं। इसके बाद पुलिस ने हादसे में घायल हुए बच्चों के साथ स्कूल के प्रबंधन अधिकारियों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच करेगी। स्कूल की दीवार गिरने और 6 बच्चों के जख्मी होने की इस घटना में न तो शिक्षा विभाग ने और न ही जिला प्रशासन ने अभी तक कोई बयान दिया है। पुलिस जांच में पता लगा है कि स्कूल का संचालन के सी पटेल द्वार किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

हितेन विठलानी author

2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited