दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिवार ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम

दिल्ली के उस्मानपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या हो गई। स्कूटर से घर लौटते समय कुछ बाइकसवार ने उसका पीछा किया और उसे तीन गोलियां मार दी। जिसके बाद परिवार ने उसका शव सड़क पर रखकर दो घंटे तक जाम किया। मार्च में मृतक के छोटे भाई की भी हत्या हुई थी।

Crime

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में 34 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विक्की के परिवार ने हत्या के विरोध में सड़क पर शव रखकर लगभग दो घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने बताया कि विक्की के छोटे भाई संजय की भी 26 मार्च को हत्या कर दी गई थी।

मार्च में हुई थी छोटे भाई की हत्या

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) जॉय तिर्की ने कहा, "संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उसका (संजय) बड़ा भाई विक्की शनिवार को जब स्कूटर से घर लौट रहा था तो उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।"

ये भी पढ़ें - Uttarakhand: बीरोंखाल में 100 मीटर खाई में गिरी कार, चालक समेत परिवार के सभी लोग घायल

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका

अधिकारी ने बताया कि उस्मानपुर के शांति मोहल्ला इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने विक्की का पीछा किया और उस पर तीन गोलियां दागीं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, "एक गोली विक्की के सिर के पिछले हिस्से में लगी जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर तीन खाली कारतूस मिले हैं।" उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited