दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिवार ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम
दिल्ली के उस्मानपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या हो गई। स्कूटर से घर लौटते समय कुछ बाइकसवार ने उसका पीछा किया और उसे तीन गोलियां मार दी। जिसके बाद परिवार ने उसका शव सड़क पर रखकर दो घंटे तक जाम किया। मार्च में मृतक के छोटे भाई की भी हत्या हुई थी।

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में 34 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विक्की के परिवार ने हत्या के विरोध में सड़क पर शव रखकर लगभग दो घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने बताया कि विक्की के छोटे भाई संजय की भी 26 मार्च को हत्या कर दी गई थी।
मार्च में हुई थी छोटे भाई की हत्या
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) जॉय तिर्की ने कहा, "संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उसका (संजय) बड़ा भाई विक्की शनिवार को जब स्कूटर से घर लौट रहा था तो उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।"
ये भी पढ़ें - Uttarakhand: बीरोंखाल में 100 मीटर खाई में गिरी कार, चालक समेत परिवार के सभी लोग घायल
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
अधिकारी ने बताया कि उस्मानपुर के शांति मोहल्ला इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने विक्की का पीछा किया और उस पर तीन गोलियां दागीं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, "एक गोली विक्की के सिर के पिछले हिस्से में लगी जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर तीन खाली कारतूस मिले हैं।" उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

व्यापारी और भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग ने पहले ही जतायी थी हत्या की आशंका, सोशल मीडिया पर CM को भेजी चिट्ठी वायरल

देश में सबसे बड़े दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, यात्रियों के एक्सपीरियंस और ब्रांड्स को देगा नई ऊंचाई

Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं

दिल्ली में अब 'ट्रिपल इंजन' सरकार, भाजपा के राजा इकबाल बने मेयर; कांग्रेस को मिले महज 8 वोट

कल का मौसम 26 April 2025 : बारिश के साथ आएगा आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली से रहें सावधान; IMD का आया बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited