Puja Special Train: जानें कब से और कितनी चलेंगी UP-बिहार के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग समेत पूरी जानकारी

Puja Special Train- त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा-टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम चलाकर यात्रियों को सुविधा देने का फैसला लिया है। यात्रीगण ट्रेनों की समय सारणी यहां देख सकते हैं।

Puja Special Train

पटना जंक्शन वंदे भारत

दिल्ली: छठ पर्व और दिवाली पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगमी त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़भाड़ को देखते हुए नई दिल्ली समेत देश के कई शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा-टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम त्यौहार स्पेशल ट्रेनें नवंबर भर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी।

पटना दिल्ली वंदे भारत

आपको बता दें कि त्योहारों में लोग अपने घर जाएंगे। ऐसे में ट्रेनों में बेतहासा भीड़ बढ़ने का अनुमान है। लिहाजा, रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 02252, 11, 14 और 16 नबंबर को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। ये स्पेशल ट्रेन कुल 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन उसी दिन शाम को 7 बजे यात्रियों को पटना पहुंचा देगी। यही ट्रेन 02251, 12, 15 और 17 नवंबर को पटना जंक्शन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचाएगी। यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा जंक्शन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल

इसके अलावा 09523/09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 10 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी| वापसी दिशा में 1 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर ओखा ड्रॉप करेगी। इस गाड़ी में एसी कोच के अलावा सिर्फ स्लीपर डिब्बे रहेंगे। इस गाड़ी के स्टापेज द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबु रोड़, फालना, मरवार ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेंगे।

बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल

वहीं, गाड़ी संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी के 6 फेरे लगेंगे। ये ट्रेन 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 9: 50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 8: 35 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 से 28 तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में सिर्फ एसी श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, अम्बाला कैंट, सानेहवाल, लुधियाना, जलंधर कैंट और पठानकोट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी

जबकि, 09075/09076 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी के 8 फेरे लगेंगे। 8 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से दोपहर 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी दिशा में 9 से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 5 बजकर 30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात को 8 बजकर 55 मिनट पर मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी कोच के अलावा स्लीपर डिब्बे लगाए जाएंगे। यह गाड़ी बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, बदौन, बरेली जं, बरेली सिटी, इज़्ज़तनगर, बहेरी, किछा, लालकुआं और हल्द्वानी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे ठहरेगी।

25 जोड़ी से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

वहीं, पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे की 25 जोड़ी से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें कैंट, बनारस स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन से होकर गुजरेंगी, जो नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बंगलूरू तक जाएंगी। इनमें अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, ट्रेन संख्या 15054/15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में 31 अक्तूबर और एक नवंबर को स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। साथ ही 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं, 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी चेयरकार के दो कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार का एक व साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े।

हालांकि, दीपावली और छठ पूजा पर घर लौटना आसान नहीं रहेगा। नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात और दक्षिण भारत से वाराणसी होकर बिहार-झारखंड जाने वाली ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हैं। नवंबर माह तक ट्रेनों में जगह नहीं है। इससे यात्री खासा परेशान हैं। ज्यादातर लोग तत्काल टिकट चाहते हैं, जो मुमकिन नहीं लग रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited