Deoria में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। जिसके कारण गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुजारी की पीट-पीटकर हत्या (सांकेतिक फोटो)
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मन्दिर के पुजारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। घटना के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव में स्थित एक मन्दिर के पुजारी अशोक चौबे (60) की मंगलवार देर रात कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
लाठी-डंडों से किया हमला
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पुजारी चौबे का कुछ दिन पहले डीजे बजाने को लेकर गांव के ही हौसला पासवान नाम के व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर मंगलवार रात करीब 10 बजे फिर से दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पुलिस हिरासत में तीन लोग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पासवान सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए मंदिर परिसर के साथ-साथ गांव में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
साबरमती जेल की कमान संभालेंगी बिहार की बेटी IPS निधि ठाकुर, इसी जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
Badaun News: पड़ोसी ही बना हैवान, चार साल की मासूम से दरिंदगी; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गाजियाबाद में नई टाउनशिप पर नए साल में शुरू होगा काम, DPR के लिए तीन कंपनियां आईं आगे
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
MP: निमाड़ के संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की उम्र में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited