लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो ने उठाया यह कदम, घर पहुंचने का हो गया इंतजाम
शहरों में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए मेट्रो सेवा किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। लेकिन मेट्रो की सबसे बड़ी परेशानी लास्ट माइल कनेक्टिविटी की है। यही कारण है कि पुणे मेट्रो ने इस कमी को दूर करने कि लिए फीडर बस सर्विस शुरू की है।
पुणे मेट्रो की फीडर बस सर्विस शुरू
मेट्रो तमाम शहरों की लाइफलाइन बन गई है। मेट्रो (Metro) से शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचना तो आसान हो जाता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत लास्ट माइल कनेक्टिविटी की होती है। यानी घर से मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और मेट्रो स्टेशन से दफ्तर या किसी अन्य जगह जाना चिंता और परेशानी की वजह बन जाता है। इसके लिए सिटी बसें, ऑटो और रिक्शा चलती हैं, लेकिन उनका मेट्रो के साथ तालमेल नहीं होता। इसी समस्या को दूर करने के लिए पुणे मेट्रो ने खास कदम उठाया और फीडर बस सर्विस (Feeder Bus Service) शुरू कर दी है।
यहां से मिलेगी फीडर बसमहाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha-Metro) और पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (PMPML) ने रामवाड़ी से खराड़ी तक फीडर बस सर्विस लॉन्च की है। यात्रियों को पुणे मेट्रो से लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए यह सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत रामवाड़ी मेट्रो स्टेशन से शैक्षणिक संस्थानों, आईटी पार्क, पुणे एयरपोर्ट, स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) और रेजिडेंशिल इलाकों तक फीडर बसें चलेंगी। पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (PMPML) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर संजय खोटे ने इस सेवा का उद्घाटन किया। महा-मेट्रो के डायेक्टर विनोद कुमार अग्रवाल, एग्जक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. हेमंत सोनावड़े (एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक रिलेशन्स), जनरल मैनेजर कैप्टन डॉ. राजेंद्र सानेर पाटिल (HR) व अन्य इस अवसर पर मौजूद थे।
हर 30 मिनट में चलेगी फीडर बसयह नई फीडर बस सर्विस सात किमी का सफर तय करेगी, जिसमें रामवाड़ी स्टेशन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) और EON आईटी पार्क खराड़ी के बीच 17-20 स्टॉपेज होंगे। दो बसें सुबह 7.30 बजे से रात 9.30 बजे तक हफ्ते के सातों दिन हर 30 मिनट में चलेंगी। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिंपरी चिंचवाड़ म्युनिसिपल स्टेशन (PCMC) से सिविल कोर्ट और वनाज से रामवाड़ी स्टेशन तक कुल 29 किमी के रूट में पुणे मेट्रो की सेवाएं पूरी क्षमता से काम कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की मांग को देखते हुए भविष्य में मेट्रो सेवा की फ्रिवेंसी बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - 24 जून से बदल जाएगा मेट्रो की नाइट सर्विस का टाइम, नाइट आउट का प्लान बनाने से पहले ये खबर पढ़ लें
इन लोगों को होगा फायदामहा-मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) श्रवण हार्दिकर के अनुसार फीडर बस चलने से चंदननगर, विमाननगर और खराड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ ही आइटी पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि फीडर बस का रूट (Feeder Bus Route) बनाते समय कई बातों को ध्यान में रखा गया है। इसमें मिनिमम डिस्टेंस, यात्रा का समय, सड़क की मौजूदा स्थिति, बस स्टॉप की संख्या, क्षेत्र में जनसंख्या का दबाव और आसपास काम करने वाले एम्पलॉयी की संख्या शामिल है।
ये भी पढ़ें - मधमहेश्वर : 16 किमी का ट्रैक, बुग्याल, जंगल और हिमालय की चोटियों के बीच शिवालय
यहां हैं बस स्टॉपफीडर बस सर्विस के लिए 17-20 स्टॉप बनाए गए हैं। यात्रियों को लेकर बस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 3 और पांच, वडगांवशेरी, विमाननगर, चंदननगर, खराड़ी बायपास, जनक बाबा दरगाह, सिल्वर चौक, राघोजी च्वहाण चौक, गेरा टावर्स, गेरा फाइनेंशियल जोन और EON आईटी पार्क फेज-2 पर रुकेगी।
टिकट कितना लगेगाफीडर बस में टिकट भी बहुत ही साधारण रखा गया है, ताकि लोग बेझिझक इनमें सफर कर सकें। फीडर बस में सफर करने के लिए आपको 5 से 15 रुपये तक का किराया चुकाना पड़ेगा। किराया दूरी के आधार पर तय होगा। बता दें कि इसी साल 6 मार्च को महा-मेट्रो ने रामवाड़ी तक मेट्रो सेवाएं शुरू की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
नोएडा के फेमस पार्क से रात के अंधेरे में 160 नोजल चोरी, लाखों में कीमत; जांच शुरू
बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज.. चार नई रेलवे लाइनों का होगा निर्माण, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
Delhi AQI: शीतलहर के बीच दिल्ली की आबो-हवा 'बेहद खराब', 349 पहुंचा शहर का AQI
मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited