Best Food Places to Visit Near Pune: खाने के शौकीन पुणे की इन जगहों को ना करें मिस, मिलेगा शानदार स्ट्रीट फूड
Best Food Places to Visit in near Pune: पुणे में ऐसी कई जगह हैं, जिनके अपनी पकवान और स्ट्रीट फूड मशहूर हैं। नए साल पर आप इन जगहों पर जाकर दिन को शानदार बना सकते हैं। इन जगहों पर अच्छे खाने के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है जो आपके नए साल को यादगार बना देगा।
पुणे में खाने की शानदार जगह
- पुणे की कई जगह के पकवान और स्ट्रीट फूड मशहूर हैं
- नए साल पर इन जगहों पर जाकर बनाएं दिन को खास
- खाने के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताने के लिए अच्छी जगह
मस्तानी
पुणे में एक शेक बहुत मशहूर है जिसे मस्तानी कहा जाता है। यह दूध और आइसक्रीम का कुछ स्वादिष्ट संयोजन है, जिसमें मुंह में पानी लाने वाले गार्निश की शानदार मात्रा है। पुणे की विशेष मस्तानी सूखे मेवों और केसर से भरी हुई आती है। इसका एक गिलास आपका इतना पेट भरा देता है कि आप इसको पीने के बाद जल्द ही कुछ भी नहीं खा सकते।
मावा केक
यह पुणे की मशहूर बेकरी में मावा केक खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस बेकरी में हर वक्त लोगों की भीड़ जमा रहती है। इसके ताजा बने केक खाने लायक होते हैं। छोटी दुकान शाम को लगभग 3 या 4 बजे खुलती है और शटर गिरने तक लोगों की भीड़ रहती है। यह बेकरी पुणे में डॉ. कोयाजी रोड पर स्थित है।
वैशाली में मैसूर मसाला डोसा
एफसी रोड पर इस जगह को आप लोगों की भारी भीड़ से पहचान सकते हैं। आप सड़क पर भीड़भाड़ वाली जगह देखते ही जान जाएंगे कि यह वही है। सेव पुरी और दही पुरी, जिसे यहां आने वाले लोग प्यार से एसपीडीपी कहते हैं, पूरे शहर में मशहूर है। सुबह की पाव भाजी से लेकर असाधारण नारियल की चटनी के साथ स्वादिष्ट साबूदाना वड़ा तक, सब कुछ शानदार है। मैसूर मसाला डोसा खाने के लिए लोग हर वक्त तैयार रहते हैं।
दिल्ली चाट
दिल्ली की चाट को पूरे देश में हर कोई पसंद करता है, लेकिन पुणे में दिल्ली जाए बिना ही स्वादिष्ट चाट का आनंद लिया जा सकता है। जान मोहम्मद स्ट्रीट पर मौजूद इस दुकान में स्वादिष्ट, मसालेदार और चटपटी पानी पुरी सबसे बेस्ट है। भरवां मिश्रण और तरह-तरह के पानी जैसे पुदीना, मिठाई, दही, जल जीरा और अपना खास जय शंकर पानी मसाला आपको यहां बार-बार आने पर मजबूर कर देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
UP को 'महासौगात', एयरोस्पेस-इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लगाएंगे चार चांद; इन सेक्टरों में युवाओं को मिलेगा रोजगार
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत की दिखेगी झलक, गुजरात निकालेगा 'विरासत-विकास' की झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited