Breaking News: पुणे एयरपोर्ट का बदला गया नाम, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

Breaking News: महाराष्ट्र के पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज आंतरराष्ट्रीय विमानतळ पुणे करने का फैसला लिया गया।

फाइल फोटो।

Breaking News: पुणे एयरपोर्ट का नाम बदल दिया गया। आज हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में पुणे एयरपोर्ट के नाम बदलने का फैसला किया गया। पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज आंतरराष्ट्रीय विमानतळ पुणे करने का फैसला लिया गया। अब से पुणे एयरपोर्ट इसी नाम से जाना जाएगा।

पुणे एयरपोर्ट का बदला नाम

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया और प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने हवाई अड्डे का नाम बदलने के केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मोहोल पुणे से ही हैं। मोहोल ने भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धन्यवाद महायुति सरकार। धन्यवाद देवेंद्र (फडणवीस) जी। पुणे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज विमानपत्तन करने के लिए आज पहला कदम उठाया गया है और मेरे प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिल गई। इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।’’ संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक कवि थे। उनका जन्म पुणे जिले में हुआ था।
End Of Feed