पुणे के इस शख्स में गोबर से लेप ली अपनी गाड़ी, जानिए क्या है इसका कारण

पुणे की सड़कों पर एक बार फिर से गोबर लिपी कार दौड़ती नजर आ रही है। इस कार को देखकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। माना जा रहा है कि चालक ने गर्मी से बचने के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोगों ने अपनी महंगी लग्जरी कारों को गोबर से लेपा है।

pune

Pune News- गर्मी कितनी तेजी से बढ़ रही है, इस बात से सभी वाकिफ हैं। गर्मी का कहर ऐसा है कि 40 से 45 डिग्री में भी 60 डिग्री गर्मी महसूस होने लगी है। इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर हाल ही में पुणे के एक शख्स ने अपनी गाड़ी को ठंडा करने के लिए अपनी गाड़ी को गाय के गोबर से पूरी तरह ढक लिया।

इन दिनों कई लोग अजीबोगरीब और खराब ट्रेंड्स का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालते नजर आ रहे हैं. कोई कार के बोनट पर पानी गर्म कर रहा है तो कोई आमलेट बना रहा है। ऐसे में इस शख्स ने इन सभी ट्रेंड्स को छोड़कर एक अलग ट्रेंड लेवल पेश किया है जिसमें उसने चिलचिलाती धूप बचने के लिए अपनी गाड़ी को गाय के गोबर से ही ढक दिया है।

पहले भी सामने आया ट्रेंड

End Of Feed