छुट्टियों में मौज से जाइये घर, UP-बिहार के लिए चलाईं गईं इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और रूट

Summer Special Trains : मध्य रेलवे ने पुणे को दानापुर और गोरखपुर से जोड़ने वाली 20 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। आइये जानते हैं ये ट्रेनें किन स्टेशनों पर रुकेंगी।

पुणे गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Trains : भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में आपके घर आने की व्यवस्था कर दी है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे ने पुणे से बिहार के दानापुर और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए 20 अतिरिक्त समर विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन समर विशेष ट्रेनों का उद्देश्य गर्मियों के महीनों के दौरान यात्रियों की संख्या में अनुमानित वृद्धि को कवर करना है। तो आइये जानते हैं वो 20 समर स्पेशल ट्रेनें किन शहरों के बीच और किन रूटों पर चलेंगी।

पुणे-दानापुर-पुणे ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष (6 गाड़ियां)

  • ट्रेन नंबर 01415 पुणे से 20, 24 और 28 अप्रैल 2024 को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01416 दानापुर से 22, 26 और 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजकर 35 मिनट पुणे पहुंचेगी।
End Of Feed