कॉन्डम, चाकू और ताश... छात्रों के बैग से मिली आपत्तिजनक चीजें; शिक्षकों की फटी रह गईं आंखें

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नासिक के घाटी स्थित एक स्कूल में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के बैग से कॉन्डम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। उप-प्रधानाचार्य ने बातचीत में बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान ये सामान बरामद किए गए।

Student bag

स्टूडेंट बैग

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नासिक के घाटी स्थित एक स्कूल में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के बैग से कॉन्डम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

घाटी के एक स्कूल में चलाए गए निरीक्षण अभियान के दौरान आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं जिनमें कॉन्डम के पैकेट, ताश के पत्ते (पोकेमॉन इत्यादि), चाकू इत्यादि शामिल हैं। यह तमाम आपत्तिजनक चीजें कई दिनों की जांच में अलग-अलग बच्चों के बैग से बरामद हुए।

यह भी पढ़ें: रक्षक बना भक्षक! 'दरोगा' के कांड से पुलिस महकमा हुआ शर्मसार; नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप

स्कूल का बयान आया सामने

द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उप-प्रधानाचार्य ने बातचीत में बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान ये सामान बरामद किए गए। हालांकि, छात्रों के बैग में मिली आपत्तिजनक चीजें एक साथ एक ही दिन बरामद नहीं हुईं, बल्कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न छात्रों के बैग से अलग-अलग चीजें मिली हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति विकसित होने से रोकने के लिए हम हर दिन उनके बैग की जांच करते हैं।

अभिभावकों ने क्या कुछ कहा

अभिभावकों ने स्कूल द्वारा छात्रों के बैग की जांच किए जाने वाले कदम को सही ठहराया। एक अभिभावक ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल द्वारा लागू की जा रही पहल सही है, क्योंकि यह गलत दिशा में चलने का युग है। माता-पिता के बाद महज शिक्षक ही बच्चों में अच्छे संस्कार डाल सकते हैं। ऐसे में हम इस पहल का समर्थन करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पुणे (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited