Covid-19: कोरोना ने डराया, नवंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले; एक्टिव मरीज आठ हजार के पार

देश में आज कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 2023 में यह सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 1.33% पहुंच गई है।

देश में कोरोना मामले

Covid-19 in India: देश में कोरोना वायरस फिर से धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 1590 कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह 2023 के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बीते नवंबर के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गई है। कुल एक्टिव मरीज बढ़कर 8601 हो गए हैं। दूसरी ओर कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। यह बढ़कर 1.33% पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में देश में 1,19,560 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

लगातार बढ़ रहे मामलेआंकड़ों को देखें तो कोरोना के मामलों में लगातार उछाल हो रहा है। एक दिन पहले देश में 1249 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं गुरुवार को 1300 तो बुधवार को 1134 कोरोना संक्रमित मिले थे।

End Of Feed