'Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri हैं मूर्ख', NCP नेता ने चेताया- Sant Tukaram को लेकर दिए बयान पर मांगो माफी
Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri statement on Sant Tukaram: सोशल मीडिया पर सामने आए वायरल वीडियो में शास्त्री कहते नजर आए थे, "संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थीं।"
Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri statement on Sant Tukaram: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर उन्हें चेतावनी मिली है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी ने संत तुकाराम (17वीं सदी के संत) पर टिप्पणी के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख को न सिर्फ मूर्ख करार दिया है, बल्कि उन्हें संबंधित टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा है। संबंधित खबरें
मिटकरी ने सोमवार (30 जनवरी, 2023) को शास्त्री से तुकाराम पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने या फिर ‘‘नतीजे’’ भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। वह बोले, ‘‘अगर इस मूर्ख को वारकरी संप्रदाय के बारे में नहीं पता तो उसे बोलना नहीं चाहिए वरना महाराष्ट्र में वारकरी उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ राकांपा नेता ने मुताबिक, ‘‘उन्हें माफी मांगनी चाहिए या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’संबंधित खबरें
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वायरल वीडियो में शास्त्री कहते नजर आए थे, "संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थीं।" भगवान विट्ठल के भक्तों को वारकरी कहा जाता है। वे हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर से पुणे के देहू तक संत तुकाराम के पवित्र पदचिह्न लेकर यात्रा करते हैं।संबंधित खबरें
वहीं, शास्त्री म.प्र के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब शास्त्री को कोई चेतावनी मिली है। उन्हें इससे पहले एक शख्स ने हाल में शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी, जो चिट के माध्यम से लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited