Pune News:पुणे से अब सिंगापुर की मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, इस एयर लाइंस को मिली अनुमति, जानें पूरी डिटेल
Pune News: पुणे के लोगों के लिए खुशखबरी है। पुणे से सिंगापुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसकी अनुमति विस्तारा को मिली है। इस एयर लाइन को 732 सीटें आवंटित की गई है। जिससे सप्ताह में 4 से 5 फ्लाइट चलेंगी। यह फ्लाइट अक्टूबर माह से शुरू हो जाएंगी।
सिंगापुर के लिए साप्ताह में होंगी 4 से 5 उड़ाने
मुख्य बातें
- विस्तारा एयर लाइंस को आवंटित की गई 732 सीटें
- कंपनी सीओ ने कहा- अक्टूबर माह से शुरू होगी फ्लाइट
- सिंगापुर जाने के लिए लोगों को अब नहीं लगाना पड़ेगा मुंबई का चक्कर
पुणे व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए खुश खबरी है। अब यात्रियों को पुणे से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा मिलेगी। यहां से सिंगापुर के लिए हवाई उड़ान भरने के लिए एयर लाइन विस्तारा को आधिकारिक तौर पर अनुमति मिल गई है। इस सेवा के शुरू होने के बाद पुणे से अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ने में मदद मिलेगी। हालांकि यह सेवा कब से शुरू होगी, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। पुणे एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।संबंधित खबरें
बता दें कि अभी सिंगापुर के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए लोगों को मुंबई जाना पड़ता था। कुछ फ्लाइट यहां से चलती थी, लेकिन वे डायरेक्ट नहीं थी, जिसकी वजह से लोगों का काफी समय खराब होता था। इसलिए पुणे से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बीते जुलाई माह में मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने इस मांग को विस्तारा एयर लाइंस के सामने रखा था और उससे पुणे से सिंगापुर के बीच फ्लाइट चलाने का अनुरोध किया था। साथ ही एमसीसीआईए के महानिदेशक प्रशांत गिरबाने के साथ मिलकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी एक पत्र लिखा था। जिसकी अनुमति अब मिल गई है। संबंधित खबरें
सिंगापुर के लिए साप्ताह में होंगी 4 से 5 उड़ानें सुधीर मेहता ने ट्वीट कर कहा कि, अच्छी खबर। पुणे के लिए एक बड़ी जीत…। एयर विस्तारा को औपचारिक रूप से सिंगापुर-पुणे के बीच फ्लाइट चलाने की अनुमति मिल गया है। वहीं, विस्तारा एयर लाइंस के सीईओ विनोद कन्नन ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि वे फ्लाइट का संचालन शुरू करने के प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं, और जल्द ही यात्रियों को उड़ानों की जानकारी दी जाएगी। कन्नन ने बताया कि, कंपनी को 732 सीटें आवंटित की गई हैं। इन सीटों का बंटवारा कर पुणे और सिंगापुर के बीच साप्ताह में 4 से 5 उड़ाने की जा सकती हैं। उम्मीद है कि अक्टूबर माह से पुणे-सिंगापुर के बीच फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited