कातिल बना ऑनलाइन गेम! टास्क के चलते 15वीं मंजिल से नाबालिग ने लगाई छलांग

Pune Online Gaming Case: पुणे से ऑनलाइन गेमिंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने 14 वर्षीय बच्चे की जान लील ली। दरअसल, ऑनलाइन गेम के एक टास्क को पूरा करने के चक्कर में बच्चे ने 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। परिजनों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चे की मौत की सूचना मिली।

Police

पुणे पुलिस

मुख्य बातें
  • नाबालिग ने 15वीं मंजिल से लगाई छलांग।
  • 14 वर्षीय बच्चे को थी ऑनलाइन गेमिंग की लत।
  • अकेले कमरे में 3-4 घंटे तक खेलता था गेम।

Pune Online Gaming Case: पुणे में एक दर्दनाक घटना हुई है। ऑनलाइन गेम के टास्क को पूरा करने के लिए 15 साल के एक लड़के ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में लड़के की ही मौत हो गई है।

दुश्मन बना ऑनलाइन गेम

बताया जा रहा है कि लड़के को पिछले 6 महीने से ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगी थी। वह हर दिन कई घंटे लगातार मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। घर वालों के कई बार समझाने के बावजूद लड़के की लत बढ़ती गई और घटना वाले दिन युवक पूरे दिन गेम खेल रहा था।

यह भी पढ़ें: पुणे में बारिश-बाढ से भारी तबाही, 66 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त; चार लोगों की मौत

गेम की लत में फंसा लड़का

घर वालों की मानें तो लड़का गेम की लत में ऐसा फंस गया था कि अकेले खुद से ही बातें करने लगा। वह कमरे के अंदर तीन-चार घंटे तक बंद रह कर गेम खेलता रहता था। घटना वाले दिन युवक के भाई की तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मां युवक पर ध्यान नहीं दे पाई, जिससे वह पूरे दिन गेम खेलता रहा। शाम को गेम में उसे टास्क पूरा करने के लिए 14वीं मंजिल से छलांग लगानी थी। उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

व्हाट्सएप ग्रुप से मिली सूचना

सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में किसी बच्चे के गिरे होने की सूचना पर जब उसकी मां ने कमरे को खोलना चाहा तो उसमें अंदर से कुंडी बंद थी, जिसे दूसरी चाबी से खोलने पर बच्चे के बिल्डिंग से गिरने की सूचना परिवारजनों को मिली।

यह भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश से दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर आया सैलाब, मिंट्रो ब्रिज बंद, भीषण जाम से हालत खराब

इस पूरे मामले में पुलिस आयुक्त स्वप्निल गोरे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तीन दिन पहले एक 15 वर्षीय ऑनलाइन गेम की लत का शिकार बालक ने अपनी ही सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच उच्चाधिकारियों के द्वारा की जा रही है।

(इनपुट: आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited