Goldman Datta Phuge: अपनी शर्ट के कारण दुनियाभर में छा गया ये शख्स, वही बन गई मौत का कारण, जानिए गोल्ड मैन की कहानी
Goldman Datta Phuge: अपराध की दुनिया में ऐसे कई किस्से और कहानियां हैं जो काफी हैरान कर देना वाली ही हैं। उन्हीं में से एक है एक गोल्डमैन की हत्या और उसकी शर्ट की कहानी भी रही है। इस गोल्डमैन का नाम दत्ता फुगे था, जिसके पास गोल्ड की एक शर्ट थी।
Goldman Datta Phuge: अपराध की दुनिया में ऐसे कई किस्से और कहानियां हैं जो काफी हैरान कर देना वाले हैं। उन्हीं में से एक है एक गोल्डमैन की हत्या और उसकी शर्ट की कहानी भी रही है। इस गोल्डमैन का नाम दत्ता फुगे था, जिसके पास एक गोल्ड की शर्ट थी। इस कारण उसका नाम गोल्डमैन पड़ा था। 14 जुलाई 2016 को उसकी हत्या की गई थी, लेकिन दत्ता फुगे की गोल्ड की शर्ट रहस्मयी तरीके से गायब हो गई थी। इस घटना ने पुलिस को काफी उलझाकर रख दिया था और कभी पुलिस को गोल्ड की शर्ट भी नहीं मिली।
पुलिस के मुताबिक दत्ता फुगे पुणे के एक कारोबारी था। उसका मुख्य रूप से चिटफंड और फाइनेंस का काम था। दत्ता फुगे उस समय काफी चर्चा में था, जब उसने डेढ़ करोड़ की कीमत की सोने की शर्ट बनवाकर पहनी थी। उसकी इस शर्ट की चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई थी। इसके बाद से लोग दत्ता फुगे को गोल्डमैन के नाम से जानने लगे।
गोल्डमैन की हत्या बेटे के दोस्त ने की
लेकिन 14 जुलाई 2016 को कुछ बदमाशों ने दत्ता फुगे की हत्या कर दी थी। उस वक्त उसने सामान्य शर्ट पहनी थी। दत्ता फुगे की हत्या उसके बेटे शुभम के सामने हुई थी। शुभम ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि घटना की रात उसके दोस्त अतुल मोहिते ने शुभम और दत्ता फुगे को एक पार्टी में बुलाया था। दत्ता फुगे अकेले कुछ सामना ले रहा था तभी अतुल मोहिते ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि दत्ता फुगे खुद एक अपराधी था, जिसने लोगों के लाखों रुपये हड़प रखे थे।
शर्ट का गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज
लोग उससे अपने पैसे वापस लेना चाहते थे, लेकिन हमेशा 20-30 बॉडीगार्ड के बीच रहने वाले दत्ता फुगे से कोई पैसे मांगने की हिम्मत नहीं दिखा पाता था। आरोपी अतुल मोहिते के भी दत्ता फुगे ने डेढ़ लाख रुपये ले रखे थे, जिसको वह वापस लेना चाहता था। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि दत्ता फुगे की हत्या के बाद उसकी तीन किलो की सोने की शर्ट गायब हो गई, जिसे पुलिस कभी नहीं ढूंढ पाई थी। आगे की जांच में पता चला था कि दत्ता फुगे की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और वह कानूनी तौर पर तड़ीपार था। आपको बता दें कि दत्ता फुगे की शर्ट का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ था, जिसे पुणे के ज्वैलर्स ने बनाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited