पुणे रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर, बड़े हादसे की थी साजिश; जांच में जुटी पुलिस
Pune News: पुणे में के उरुली कंचन की सीमा के पास रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा एक सिलेंडर मिला है। इससे के माध्यम से एक बड़े हादसे की साजिश की गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुणे रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर
Pune News: महाराष्ट्र में पुणे जिले के उरुली कंचन की सीमा में रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा एक सिलेंडर मिला है। बताया जा रहा है कि इसे यहां रखकर एक हादसे को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। इस मामले के संबंध में उरुली कंचन पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
रेलवे के लोको पायलट ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा सिलेंडर मिलने को लेकर रेलवे के लोको पायलट शरद शाहजी वाल्के (उम्र 38 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई है। उरुली कंचन पुलिस के मुताबिक, लोको पायलट शरद वाल्के ने बताया कि रविवार (29 तारीख) की देर रात हमेशा की तरह अपने इलाके में रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। तभी उरुली कंचन की सीमा में पुणे जाने वाले रेलवे ट्रैक पर उन्हें प्रिया गोल्ड कंपनी का भरा हुआ एक गैस सिलेंडर मिला। शरद वाल्के ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उरुली कंचन पुलिस ने धारा 150, 152 के तहत अज्ञात शख्स पर हादसा कराने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें - Mumbai में दिनदहाड़े क्राइम, ज्वेलर्स की कनपटी पर चाकू-बंदूक रख 1.91 करोड़ की लूट
एक बड़ा हादसे होने से टला
लोको पायलट के निरीक्षण के दौरान इस सिलेंडर के मिल जाने से एक बड़ा हादसा होने से टला है। अगर इसकी सूचना समय रहते नहीं मिलती तो रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। नए साल के अवसर पर हादसा कराने की साजिश किसने की पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पुणे (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi NCR Weather: दिल्लीवासी प्रचंड ठंड के लिए रहे तैयार, इस दिन होगी बारिश, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी सर्दी
सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बदमाशों ने सोते वक्त ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां; मौके से फरार
आज का मौसम, 3 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
Meerut Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत
कारोबारियों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य में अब सस्ता मिलेगा डीजल, सरकार ने घटाया टैक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited