Pune Accident: NCP विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

Pune Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर एनसीपी के विधायक के भतीजने एक देर रात दो बाइक सवार को कार से कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Pune Accident

NCP विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

Pune Accident: बीती रात पुणे-नासिक हाईवे पर एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे की कार ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम ओम सुनील भालेराव बताया। पुणे के मंचर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद विधायक ने स्पष्टीकरण देते हुए ये दावा किया है कि हादसे के बाद उनका भतीजा मयूर मोहिते घटना स्थल से भागा नहीं था। इसके साथ ही विधायक ने ये भी दावा किया कि उनके भतीजे ने किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

एनसीपी विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को कार से कुचला

मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला पुणे-नासिक हाईवे पर एकलहरे गांव के पास का है। बाइक सवारों को कार से कुचलने की इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और मामले की जांच शुरू की। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बताया जा रहा है कि विधायक दिलीप मोहिते का भतीजा मयूर पुणे की ओर से विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। उसी दौरान उसकी कार की सामने से आ रहे दो बाइक सवारों के टक्कर हो गई। कार की बाइक के साथ टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी लोगों ने दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited