विवाद के चलते बर्थडे की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदली, सड़क किनारे जन्मदिन मना रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में देहू मार्ग पर सड़क किनारे जन्मदिन मनाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

विवाद के चलते बर्थडे की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदली
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां सड़क किनारे जन्मदिन समारोह मनाने को लेकर कुछ लोगों में लड़ाई हो गई। मामूली सा यह विवाद देखते ही देखते ही खूनी खेल में बदल गया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जन्मदिन मनाने को लेकर हुई लड़ाई में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
जन्मदिन मनाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में देहू मार्ग पर हुई। पुलिस के अनुसार, तीन से चार लोग दो बाइकों पर सवार होकर एक सड़क पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता नंदकिशोर यादव की भतीजी का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया था। आरोपियों ने उन लोगों से जानना चाहा कि सार्वजनिक स्थल पर जन्मदिन समारोह क्यों मनाया जा रहा।
देहू मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब यादव ने उन्हें जाने के लिए कहा, तो आरोपियों में से एक ने उनके चेहरे पर कुर्सी से वार किया। इसके बाद यादव के दोस्त विक्रम गुरुस्वामी रेड्डी बीच-बचाव करने के लिए आगे आए। आरोपियों में से एक ने गोली चला दी, जिससे रेड्डी घायल हो गए।’’ उन्होंने आगे कहा कि रेड्डी को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और जांच जारी है।’’
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पुणे (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया कदम; माता करणी देवी के मंदिर से प्रेरित भव्य रेलवे स्टेशन का जल्द होगा उद्घाटन

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

दोस्तों ने किया ऐसा खतरनाक मजाक, निजी अंग में पाइप डालकर पानी चला दिया, व्यक्ति की मौत

मुंबई में सामने आए कोरोना के 53 केस, सभी सुरक्षित; BMC ने कहा घबराने की जरूरत नहीं!

आगरा में सड़क हादसा, जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, सड़क पर लगा लंबा जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited