संन्यास माला पहनकर पुणे आश्रम में घुसे ओशो के अनुयायी, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (ओआईएमसी) में घुस गए। पुलिस ने आश्रम के बाहर से हिंसक हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

संन्यास माला पहनकर पुणे आश्रम में घुसे ओशो के अनुयायी

पुणे: दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के कई अनुयायियों ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को सन्यास माला पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया। बता दें, आश्रम के मामलों को देखने वाले ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (ओआईएफ) प्रबंधन और शिष्यों के एक समूह के बीच मंगलवार से तनाव चल रहा है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (ओआईएमसी) में घुस गए। पुलिस ने आश्रम के बाहर से हिंसक हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसने पुलिस कर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन आश्रम परिसर में अनुयायियों के जबरदस्ती घुसने के बाद वह आक्रामक हो गया।

संबंधित खबरें

क्या है आरोपप्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आश्रम की जमीन को अनाधिकृत रूप से बेचने और वहां पर ओशो की मौजूदगी को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। इसी के विरोध में मंगलवार को भी ओशो के अनुयायियों ने धरना दिया था। बता दें, आचार्य रजनीश के 70वें संबोधि दिवस पर हिस्सा लेने देश दुनिया से 1000 से अधिक अनुयायाी पहुंचे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed