Fire Incident In Pune: शहर के इस इलाके में अस्पताल के पास कबाड़खाने में लगी भीषण आग, 19 मरीजों को निकाला गया, और फिर…
Pimpri-Chinchwad News: पुणे में एक बड़ी घटना होते-होते रह गई। पुणे के पिंपरी-चिंचवड के इलाके में कबाड़खाने में भीषण आग लग गई। कबाड़खाने के बगल में एक निजी अस्पताल भी है। आग इतनी भयंकर थी वह अस्पताल को चपेट में लेने को आतुर थी। दमकल विभाग की तत्परता से अस्पताल के मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
पुणे के टायर के कबाड़खाने में आग लगने के बाद पास के अस्पताल से मरीजों को निकाला गया बाहर
मुख्य बातें
- पुणे के पिंपरी चिंचवड़ टाउनशिप के कसारवाड़ी में लगी थी आग
- टायरों के स्क्रैप यार्ड में रात दो बजे अज्ञात कारणों से हुई अगलगी
- तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया आग पर पाया काबू
Pune News: पुणे जिले में मंगलवार सुबह में एक कबाड़खाने में भीषण अगलगी की घटना घटी। आग इतनी भयंकर थी कि पास के एक अस्पताल में आग की सूचना से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए अस्पताल से 19 मरीजों को बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रहीं कि, अगलगी की इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें कि, दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड टाउनशिप के कसारवाड़ी इलाके में इस्तेमाल करने के बाद रखे गए टायरों के स्क्रैप यार्ड में तड़के करीब 2 बजे आग लग गई थी। पिंपरी चिंचवड नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, यार्ड के करीब एक निजी अस्पताल भी था, जो भीषण आग से प्रभावित हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए दमकल विभाग की टीम ने तुरंत अस्पताल से 19 मरीजों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद पास के अन्य अस्पतालों में सभी मरीजों को स्थानांतरित कर दिया गया।
सुबह पांच बजे तक पाया जा सका आग पर काबूमिली जानकारी के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आग निजी अस्पताल के करीब थी और इस बात की संभावना जताई जा रही थी कोई बड़ी घटना हो सकती है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि, अस्पताल के पास में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। उन्होंने कहा कि, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग पर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया है कि, आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।
बीती 25 जनवरी को भी हुई थी एक ऐसी घटनाजानकारी के लिए बता दें कि, इसके पहले बीती 25 जनवरी को मुंबई की 29 मंजिला एक आवासीय इमारत में देर रात आग लग जाने के बाद चार लोगों को दम घुटने के कारण फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल अंधेरी के लोखंडवाला में 29वीं मंजिल पर देर रात करीब पौने दो बजे आग लग गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि, घटनास्थल पर चार दमकल वाहन, पांच बड़े टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को भेजना पड़ा था। आग पर तड़के सवा पांच बजे तक काबू पा लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited