Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा में नहीं होने देगा ढील, लगाई गई स्पेशल मशीन, सुरक्षा कर्मियों की भी संख्या बढ़ेगी
Pune Airport Administration: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किए जाने की तैयारी चल रही है। तीन स्पेशल एक्स-रे मशीनों को एयरपोर्ट पर लगवाया गया है। अब कुल 9 एक्स-रे मशीनों से यात्रियों के सामानों की जांच हो सकेगी। एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तीन स्पेशल एक्स-रे मशीनें लगाई
मुख्य बातें
- तीन स्पेशल एक्स-रे मशीन लगाई गईं
- 41 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती
- एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने लिया निर्णय
Pune News: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टर्मिनल में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यात्रियों के बैग और यात्रियों की जांच जल्द हो इसके लिए तीन अतिरिक्त स्पेशल एक्स-रे मशीन लगाई गई हैं। ये मशीनें डोमेस्टिक टर्मिनल में लगवा दी गई हैं।संबंधित खबरें
बता दें कि, एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक में स्पेशल एक्स-रे मशीनों की संख्या नौ हो गई है। दूसरी तरफ सीआईएसएफ के जवानों की भी संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पुणे एयरपोर्ट पर 41 अतिरिक्त जवानों की तैनाती किए जाने की तैयारी है। यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए बस एयरपोर्ट प्रशासन का यही उद्देश्य है।संबंधित खबरें
दिनभर में लगभग 30 हजार लोग करते हैं सफर
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़ एयरपोर्ट प्रशासन की दृष्टि से चिंता का विषय बना हुआ था। दिनभर में लगभग 30 हजार से अधिक लोग पुणे एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं। बीते दिनों कुछ लोगों ने बढ़ती भीड़ पर नाराजगी व्यक्त की थी। कुछ लोगों ने तो सीधे नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी इसकी शिकायत कर दी थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने भीड़ को विभक्त करने और उसको नियंत्रित रखने के लिए कई योजना तैयार करते हुए यह कवायद की है।संबंधित खबरें
यात्रियों की सुरक्षा एयरपोर्ट प्रशासन के लिए महत्वपूर्णजानकारी के लिए बता दें कि, पुणे एयरपोर्ट के संचालक संतोष ढोके के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए उनको कम संख्या में बांटना महत्वपूर्ण हो गया था। यह कार्य एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सफलतापूर्वक किया गया है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर निर्णय लेते हुए उस पर तत्काल अमल किया गया है। पुणे एयरपोर्ट के संचालक के अनुसार, पुणे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना उनका पहला कर्तव्य है। इसको लेकर जो भी महत्वपूर्ण निर्णय हो सकेगा, वह लिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited