Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा में नहीं होने देगा ढील, लगाई गई स्पेशल मशीन, सुरक्षा कर्मियों की भी संख्या बढ़ेगी

Pune Airport Administration: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किए जाने की तैयारी चल रही है। तीन स्पेशल एक्स-रे मशीनों को एयरपोर्ट पर लगवाया गया है। अब कुल 9 एक्स-रे मशीनों से यात्रियों के सामानों की जांच हो सकेगी। एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तीन स्पेशल एक्स-रे मशीनें लगाई

मुख्य बातें
  • तीन स्पेशल एक्स-रे मशीन लगाई गईं
  • 41 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती
  • एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने लिया निर्णय

Pune News: पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टर्मिनल में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यात्रियों के बैग और यात्रियों की जांच जल्द हो इसके लिए तीन अतिरिक्त स्पेशल एक्स-रे मशीन लगाई गई हैं। ये मशीनें डोमेस्टिक टर्मिनल में लगवा दी गई हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक में स्पेशल एक्स-रे मशीनों की संख्या नौ हो गई है। दूसरी तरफ सीआईएसएफ के जवानों की भी संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पुणे एयरपोर्ट पर 41 अतिरिक्त जवानों की तैनाती किए जाने की तैयारी है। यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए बस एयरपोर्ट प्रशासन का यही उद्देश्य है।

संबंधित खबरें

दिनभर में लगभग 30 हजार लोग करते हैं सफर

संबंधित खबरें
End Of Feed