सेक्सटॉर्शन का ‘टॉर्चर’ सहन नहीं कर पाया वो, बच्चे का चेहरा देखने से पहले मौत को लगाया गले

Pune Crime News: पुणे के पिंपरी-चिंचवड शहर में सेक्सटॉर्शन की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने दो महिलाओं के ब्लैकमेल करने और उनके उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि आरोपी महिला उसको ब्लैकमेल कर रही थी।

सेक्सटॉर्शन के चक्कर में शख्स ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पिंपरी-चिंचवड शहर में सेक्सटॉर्शन की दिल दहला देने वाली घटना
  • एक शख्स को दो महिलाओं ने किया ब्लैकमेल
  • महिलाओं के उत्पीड़न से परेशान होकर शख्स ने आत्महत्या की

Pune Crime News: ठगी और ब्लैकमेलिंग की कुछ घटनाएं लोगों की जान तक ले लेती हैं। बीते कुछ वक्त से इंटरनेट पर सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए शातिर महिलाएं लोगों के संपर्क में आती हैं और उनसे अश्लील बातें कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती हैं। पिछले कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के मामलों की वजह से कई लोग आत्महत्या कर अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जहां 34 साल के एक शख्स ने सेक्सटॉर्शन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है।

संबंधित खबरें

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि पुणे में 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार को उस वक्त आत्महत्या कर ली जब सेक्सटॉर्शन का करने वाली दो महिलाओं ने उसको ब्लैकमेल किया। आरोपी महिलाओं ने व्यक्ति से पैसे वसूलने के लिए उसकी पत्नी के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी थी।

संबंधित खबरें

मृतक की पिछले साल हुई थी शादी

संबंधित खबरें
End Of Feed