Pune Crime News: 35 साल के आईटी इंजीनियर ने रेता पत्नी का गला, 2 साल पहले की थी शादी
Pune Crime News: पुणे में एक आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है।
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आईटी इंजीनियर ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या
- आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर था शक
- पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को किया गिरफ्तार
घटना का पता तब चला जब आरोपी के मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी। आरोपी की पहचान राजेंद्र भाऊसाहेब गायकवाड़ के तौर पर हुई है। उसने पत्नी ज्योति राजेंद्र गायकवाड़ (उम्र 31) का गला रेत दिया। दोनों गुरुदत्त कॉलोनी, गंगा नगर, फुरसुंगी में रहते थे।
पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ापुलिस ने बताया है कि, आरोपी कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उसने मृत ज्योति से साल 2020 में शादी की थी। ज्योति ने इस साल जून में बेटी को जन्म दिया था। पुलिस ने मुबातिक, राजेंद्र और ज्योति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था क्योंकि आरोपी राजेंद्र पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसके साथ पिटाई करता था। पड़ोसियों ने बताया है कि, दंपत्ति में आए दिन मारपीट होती थी। अपराध की रात ज्योति अपने बच्चे के साथ घर लौटी तो उसका राजेंद्र के साथ झगड़ा हो गया और आरोपी ने कथित तौर पर रसोई के चाकू से पीड़िता का गला रेत दिया। इसके बाद ज्योति की बहन गंगा सागर बालाजी शीर्षसागर ने हडपसर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांचहडपसर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र भाऊसाहेब गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। मामले पर हडपसर थाने के इंस्पेक्टर दिगंबर शिंदे ने कहा है कि, आरोपी राजेंद्र भाऊसाहेब गायकवाड़ ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसका रसोई के चाकू से गला रेत दिया है। घटना रात में हुई जब पीड़िता अपने बच्चे के साथ घर लौटी। घटना के बाद आरोपी घबरा गया और ऊपरी मंजिल पर रहने वाले अपने मकान मालिक से संपर्क किया। मालिक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited