Pune News: गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में चोर बना बॉयफ्रेंड, चोरी की लग्जरी कार
Pune Crime News: पुणे में लग्जरी कार चोरी करने की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने 25 साल के एक युवक को लग्जरी कार चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को कार दिखाकर खुश करना चाहता था, जिसके लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया।
गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना बॉयफ्रेंड
मुख्य बातें
- पुलिस ने युवक को लग्जरी कार चोरी करने के आरोप में किया गिरफ्तार
- वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहता था आरोपी
- लग्जरी कार चुराकर फरार हो गया
Pune Crime News: हर अपराध के पीछे कोई न कोई वजह होती है। शातिर बदमाश पैसों या फिर किसी दूसरे लालच के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपराधी बन गया? जी हां, पुणे पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लग्जरी कार लेकर फरार हो गया।संबंधित खबरें
घटना पुणे के समर्थ पुलिस थाने की है। मंगलवार को पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने के आरोप में 25 साल एक युवक को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि उसने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ऐसा किया। आरोपी की पहचान इशांत के रूप में हुई है, जो विमान नगर का रहने वाला है। संबंधित खबरें
चोरी की कार खरीदने में दिखाई दिलचस्पीइशांत को पुलिस ने मंगलवार को नाना पेठ इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे नदीम शेख नाम के कार डीलर की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है। नदीम शेख की ओर से दायर की गई शिकायत के अनुसार वह लग्जरी कारों की बिक्री और खरीद का काम करता है। नवंबर के पहले हफ्ते में उसने एक वेबसाइट पर हाई-एंड कार बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया था। 19 नवंबर को ईशांत ने नदीम शेख से संपर्क किया और कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। अपनी शिकायत में शेख ने आरोप लगाया है कि आरोपी 20 नवंबर को उसके शोरूम पर गया और 2.80 लाख रुपये में कार खरीदने का सौदा कर गया।
ऐसे दिया घटना को अंजामबातचीत के दौरान इशांत ने नाटक किया कि उसकी मां का जन्मदिन नजदीक है और वह अपनी मां को कार गिफ्ट में देना चाहता है। अगले दिन आरोपी ने अपनी मां और गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए कार उधार ली। इस दौरान नदीम शेख का भाई ईशांत के साथ कार में था। फिर सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के गेट पर आरोपी ने उसे उतरने के लिए कहा क्योंकि उसे कॉलेज परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कार लेकर भाग गए। शेख ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। समर्थ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (अपराध) प्रमोद वाघमारे ने कहा है कि तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर शर्मा का पता लगा लिया। वाघमारे ने आगे बताया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक हाई-एंड कार से खुश करने के लिए ऐसी साजिश रची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited