Pune Crime News: सावधान! कहीं आपकी जेब में तो नहीं 500 के नकली नोट, DRI ने जब्त किए दो लाख की जाली करेंसी

Pune Crime News: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नकली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। डीआरआई अधिकारियों ने 500 रुपये के कुल 400 नकली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में विभाग ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुणे में तस्करों के पास से दो लाख रुपये के नकली नोट बरामद

मुख्य बातें
  • डीआरआई ने नकली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह को किया गिरफ्तार
  • अधिकारियों ने 500 रुपये के कुल 400 नकली नोट बरामद किए
  • मामले में विभाग ने कुल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Pune Crime News: अगर आपकी जेब में 500 रुपये का नोट है तो एक बार उसको जरूर ध्यान से देख लें, कहीं वह नकली तो नहीं है। बीते कुछ वक्त से बाजार में नकली नोट का प्रसार तेजी से हो गया है। एक जांच एजेंसी ने नकली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो 500 रुपये के नकली नोटों की तस्करी कर रहा था। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की पुणे क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने देश में नकली नोटों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और दो लाख रुपये के नकली नोटों को जब्त कर लिया है।

मामले पर जानकारी देते हुए डीआरआई ने कहा है कि यह कार्रवाई इस साल 12 अक्टूबर को पुणे सीमा शुल्क के अधिकारियों के सहयोग से की गई है। डीआरआई अधिकारियों की टीम ने तेजी से कार्रवाई की और मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को खड़की बाजार लेन से एल्फिंस्टन रोड पार करते वक्त गिरफ्तार किया है।

दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

End Of Feed