Pune Crime News: बस में लूटपाट करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, त्योहार के दिनों में कर रहा था लूटपाट की साजिश
Pune Crime News: पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बसों में लूटपाट करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह त्योहार के वक्त लोगों को लूटने की साजिश बना रहा था। पुलिस को इस शातिर गिरोह के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
क्राइम ब्रांच ने लूटपाट के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है (Representative Image)
- क्राइम ब्रांच ने लूटपाट के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है
- गिरोह त्योहार के वक्त लोगों को लूटने की साजिश बना रहा था
- गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
आरोपियों की पहचान संतोष उर्फ प्रबंधक शरणप्पा जाधव (45), अमित नाना चव्हाण (25), विनोद बजरंग गायकवाड़ (27) और एक वांछित अपराधी सचिन उर्फ जयद्या अशोक गायकवाड़ ( 47) के तौर पर हुई है। यह सभी आरोपी मुंडवा के सर्वोदय कॉलोनी के रहने वाले हैं।
कांस्टेबल को मिली थी गिरोह की सूचना
पुणे पुलिस ने इन सभी पर सीआर के तहत मामला क्रमांक 226/22 आईपीसी 399, 402, आर्म्स एक्ट सी 4 (25) और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट सी 37 (1) के साथ 135 स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक त्योहारी सीजन के मौके पर हो रही चोरी पर नियंत्रण रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आदेश दिए गए हैं। इसी बहाने क्राइम यूनिट प्रमुख बस डिपो और बस स्टॉप पर गश्त कर रही थी, तभी कांस्टेबल मोहसिन शेख को बस यात्रियों को लूटने के लिए तैयार एक गिरोह के बारे में सूचना मिली।
गिरोह के सरगना पर 25 मामले दर्ज
जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और स्वारगेट में पीएमपीएल बस स्टॉप के पीछे एक पुल के नीचे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक कोयता (तेज हथियार) और 37,770 रुपये के सोने के गहने, दो कटर बरामद किए गए। आगे की पूछताछ में आरोपी ने पीएमपीएमएल बस यात्रियों को लूटने की तैयारी करना स्वीकार किया। गिरोह का सरगना संतोष उर्फ शरणप्पा जाधव पुणे के मुंडवा पुलिस स्टेशन और अन्य पुलिस थानों में एक बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी और वाहन चोरी के 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया था और 2 साल तक पुणे शहर की सीमाओं में प्रवेश करने से मना किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
ग्रेटर नोएडा में खेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, हुई मौत
Mumbai: गर्भवती महिला को अदालत ने दी 6 महीने की जमानत, कहा- जेल में बच्चे को जन्म दिया तो...
धुंध में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, जहरीली हवा ने बढ़ाई टेंशन; जानें अपने शहर का हाल
गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील, केरल में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का कहर
Khagaria News: रेलवे पटरी पर काम कर रहे थे कर्मचारी...और आ गई ट्रेन; 2 की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited