Pune News: अफेयर के शक में पत्नी के बचपन के दोस्त की पति ने की हत्या, 10वें फ्लोर से दिया धक्का

Pune News: पुणे में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। उस पर अपनी पत्नी के बचपन के दोस्त की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बताया है किआरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले युवक की धारदार हथियार से हत्या की फिर बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से धक्का दे दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उतारा पत्नी के दोस्त को मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की पत्नी के दोस्त ही हत्या
  • धारदार हथियार से हत्या करने के बाद बिल्डिंग से दिया धक्का
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर को था युवक और पत्नी के अफेयर का शक


Pune Crime News: पुणे की भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर पर अपनी पत्नी के बचपन के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या करने और फिर एक बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से धक्का देने का आरोप है। घटना बुधवार को पुणे के मोशी की है। मृतक अहमदनगर जिले के राहत तालुका का रहने वाला था, पुणे में उसका कपड़े धोने का व्यवसाय था, उसकी उम्र 37 साल की थी।

मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। घटना के समय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उसकी पत्नी और उनकी नौ साल की बेटी (दूसरे कमरे में सो रही थी) फ्लैट में थीं। युवक की मौत के तुरंत बाद सोसाइटी के लोगों ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस को संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

End Of Feed