Pune Crime News: ई-स्कूटर बेचने के नाम पर शख्स के साथ 97 हजार रुपये की ठगी, सेल्समैन बन लगाया चूना

Pune Crime News: एक शातिर साइबर ठग ने एक युवक के साथ 97,740 रुपये की ठगी की है। आरोपी ने पीड़ित को ई-स्कूटर बेचने के नाम पर ठगी की है। ठगी ने पीड़ित से पहले आधार, पैन कार्ड और ई-मेल पता मांगा और फिर हजारों रुपयों को चूना लगा दिया।

पुणे में ई-स्कूटर के नाम पर ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • साइबर ठग ने एक युवक के साथ 97,740 रुपये की ठगी की
  • आरोपी ने पीड़ित से ई-स्कूटर बेचने के नाम पर ठगी की
  • ठग ने सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में दिया था अपना परिचय

Pune Crime News: शातिर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए हर दिन नए तरीके अपनाते रहते हैं। बीते कुछ वक्त में साइबर ठगी के जरिए ठग मासूम लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते रहते हैं और उन्हें हजारों-लाखों रुपये का चूना लगाते रहते हैं। अब ठगी का एक नया मामला सामने आया है। एक शातिर ठग ने एक शख्स के साथ ई-स्कूटर बेचने के नाम पर 97 हजार रुपये की ठगी की है।
संबंधित खबरें
घटना पुणे कोथरुड पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक टेलीकॉलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि, टेलीकॉलर ने एक 21 साल के युवक के साथ ई-स्कूटर बेचने के बहाने कथित रूप से ठगी की है। अकोला से संबंध रखने वाला पीड़ित युवक वर्तमान में पुणे के भुसारी कॉलोनी में रह रहा था।
संबंधित खबरें
पीड़ित को ठग ने दिया ये ऑफर
संबंधित खबरें
End Of Feed